भारतीय लेग स्पिनर राहुल चाहर ने शादी कर ली है। राहुल ने गोवा के एक होटल में डेस्टिनेशन वेडिंग करते हुए अपने जीवन की एक नई पारी की शुरुआत कर दी है।
राहुल चाहर अपनी मंगेतर ईशानी जौहर के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं। 22 साल के राहुल चाहर ने 2019 में सगाई कर ली थी लेकिन महामारी के कारण शादी को पोस्टपोन कर दिया था।
9 मार्च को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग हो गयी है और अब 12 मार्च को रिसेप्शन होगा। इस शादी में परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ करीबी लोग ही मौजूद थे।
राहुल चाहर के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 7.59 के इकॉनमी रेट की मदद से 7 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
वहीं उन्होंने एक वनडे मैच भी खेला है जिसमें उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किये है।
राहुल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए अपना डेब्यू किया था।
उसके बाद 2018 से लेकर 2021 तक मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते हुए नजर आये थे। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिल गया था। आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले मुंबई ने उन्हें रिलीज कर दिया था।
इसके बाद मेगा नीलामी में उन्हें पंजाब किंग्स ने उन्हें 5 करोड़ 25 लाख रूपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
राहुल चाहर के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 42 मैच खेले है और 7.45 के इकॉनमी रेट की मदद से 43 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
राहुल चाहर के अलावा दीपक चाहर ने भी सगाई कर ली है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम में ही प्रपोज किया कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि दीपक भी जल्द ही शादी कर सकते है। दीपक चाहर भी टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू कर चुके हैं।
पिछले कुछ वक्त में उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए वो चोटिल हो गए थे।
इस कारण वह आईपीएल के शुरुआती मैच मिस कर सकते है। यह उनकी फ्रेंचाइजी सीएसके के लिए बुरी खबर की तरह होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इस खिलाड़ी को 14 करोड़ की भरे भरकम राशि में दोबारा अपनी टीम में शामिल किया था। वो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अपना योगदान दे सकते है।