मोहाली टेस्ट में भारतीय टीम ने श्रीलंका को तीसरे दिन ही एक पारी और 222 रन के बड़े अंतर से मात दे दी।
फॉलोऑन खेलते हुए श्रीलंका की दूसरी पारी 178 रन पर ऑलआउट हो गयी थी। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 574/8 का स्कोर बनाकर घोषित कर दी थी।
वहीं श्रीलंका अपनी पहली पारी में 174 रन पर सिमट गयी थी। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए।
उन्होंने नाबाद 175 रन की भी पारी खेली थी। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
1. जडेजा ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम शामिल करवा लिया है जिन्होंने टेस्ट पारी में 150 रन या इससे ज्यादा बनाने के अलावा 5 विकेट भी लेने का कारनामा करके दिखाया हो।
जडेजा ऐसा करने वाले छठे और 1973 के बाद ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है और यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी भी है।
उनसे पहले वीनू मांकड़ ने यह कारनामा करके दिखाया था। उन्होंने 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने के अलावा 184 रन भी बनाये थे।
1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोली उमरीगर ने ये कारनामा करके दिखाया था।
वहीं 1973 में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मुस्ताक मोहम्मद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने के साथ-साथ 201 रन की पारी खेली थी। अब जडेजा ने 49 साल बाद यह कारनामा करके दिखाया है।
2. इसके अलावा जडेजा सातवें नंबर पर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था।
कपिल देव ने यह रिकॉर्ड 1986 में कानपुर में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। उस मैच में उन्होंने सातवें नंबर पर आकर 163 रन की पारी खेली थी।
3. जडेजा एक टेस्ट मैच में 150 से ज्यादा रन बनाने के अलावा और नौ विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है।
4. इसी के साथ जडेजा ने मोहाली में खेले गए पिछले 3 टेस्ट मैचों में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है।
एक टेस्ट पारी में 150 से ज्यादा रन बनाने के अलावा 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
1. वीनू मांकड़ (184 और 5/196) बनाम इंग्लैंड 1952
2. डेनिस एटकिंसन (219 और 5/56) बनाम ऑस्ट्रेलिया 1955
3. पॉली उमरीगर (172* और 5/107) बनाम वेस्टइंडीज़ 1962
4. गैरी सोबर्स (174 और 5/41) बनाम इंग्लैंड 1966
5. मुश्ताक मोहम्मद (201 और 5/49) बनाम न्यूजीलैंड 1973
6. रविंद्र जडेजा (175* और 5/41) बनाम श्रीलंका 2022