क्रिकेट इतिहास की अगर बात करें तो अब तक सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, वीरेंदर सहवाग, स्टीव वॉ, वसीम अकरम, इमरान खान, कपिल देव, ब्रायन लारा, कर्टनी वॉल्श, विव रिचडर्स जैसे खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है और ये लिस्ट बहुत लंबी है।
इनमें से कुछ खिलाड़ी अच्छे बल्लेबाज तो कुछ अच्छे गेंदबाज रहे हैं, वहीं कुछ बेहतरीन ऑलराउंडर भी रहे थे। वनडे में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भूमिका काफी अहम रहती है।
अब तक कई ऐसे ऑलराउंडर देखने को मिले है जिन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है। अगर किसी टीम में 2-3 बढ़िया ऑलराउंडर्स मौजूद है तो वो टीम काफी संतुलित रहती है।
वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो पार्ट टाइम गेंदबाज होते हैं लेकिन कई मौके पर टीम को विकेट निकालकर देते है और मैच जितवाने में अहम भूमिका निभाते है।
भारत ने अभी तक 2 वर्ल्ड कप जीते है और इन दोनों में ऑलराउंडर खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई थी।
तो आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने एक ही वनडे मैच में शतक जड़ा हो और 5 या उससे ज्यादा बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
3. रोहन मुस्तफा, यूएई
यूएई के रोहन मुस्तफा ने 2017 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ ये शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। अबुधाबी में खेले गए इस मैच में रोहन मुस्तफा यूएई टीम की कमान संभाल रहे थे।
उन्होंने 125 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 109 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश करते हुए सिर्फ 8.2 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
रोहन मुस्तफा के इस बेहतरीन प्रदर्शन के कारण यूएई ने पापुआ न्यू गिनी को 103 रन से मात दे दी थी। रोहन के वनडे इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 43 मैच खेले है और 826 रन बनाये है और गेंदबाजी करते समय 48 विकेट चटकाए है।
2. पॉल कॉलिंगवुड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। पॉल कॉलिंगवुड ने ये कारनामा 21 जून 2005 को नॉटिंघम में बांग्लादेश के खिलाफ करके दिखाया था।
उन्होंने उस मैच में सिर्फ 31 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था और 86 गेंद में 112 रनों की नाबाद पारी भी खेलकर दिखाई थी।
उनकी इस पारी की मदद से इंग्लैंड ने 50 ओवर में 391 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 223 रन पर ही सिमट गयी थी और इंग्लैंड ने उन्हें 168 रन से मैच जीत लिया था।
पॉल कॉलिंगवुड के वनडे इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 197 मैच खेले है और 5092 रन बनाये है। वहीं मध्यम गति के इस गेंदबाज ने 111 विकेट भी लिए है।
1. विव रिचर्ड्स
ये कारनामा पहली बार वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विव रिचर्ड्स ने करके दिखाया था। विव रिचर्ड्स ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जानें जाते थे।
बड़े से बड़े गेंदबाज भी उनके सामने गेंदबाजी करने से डरते थे। इसके साथ वो अच्छी गेंदबाजी भी कर लेते थे।
विव रिचर्ड्स ने 18 मार्च 1987 को न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 113 गेंद पर 119 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली और बाद में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 41 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये थे।
इस दिग्गज खिलाड़ी के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने वेस्टइंडीज को 187 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 6721 रन बनाये है और 118 बल्लेबाजों को भी अपना शिकार बनाया है।
187 मैच में 118 विकेट लेने और 6700 रन बनाने वाले खिलाड़ी को आज के समय में बड़ा ऑलराउंडर कह दिया जाएगा, लेकिन रिचर्ड्स बल्लेबाज के रूप में ही जाने जाते हैं.