भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने 160 गेंदों में 10 चौके की मदद से अपना दूसरा टेस्ट शतक लगाया। इसी के साथ उनके बल्ले से तलवारबाजी का दृश्य भी देखने को मिल गया।
जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक साल 2018 में राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था।वो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक एक भी बार शतक नहीं लगा सके है।
हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 और लिस्ट ए क्रिकेट में 2 शतक लगा रखे है। जब भारत ने 228 रन पर 5 विकेट खो दिए थे तब रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आये थे।
उन्होंने पंत के साथ 104 रन की साझेदारी भी की थी। जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से खुद को साबित करके दिखाया है।
जयंत के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और उन्होंने जडेजा का अच्छा साथ निभाया।
शमी ने जडेजा के साथ 103 रन की साझेदारी कर ली। इस बीच जडेजा ने तेजी से खेलते हुए 150 का स्कोर पार कर लिया।
574 के स्कोर पर पहुंचते ही कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित करने का इशारा कर दिया उस समय जडेजा 228 गेंद में 17 चौके और 3 छक्के की मदद से 175 रन बनाकर खेल रहे थे।
ऐसे समय पर पारी घोषित करने के लिए भारतीय कोच राहुल द्रविड़ की जमकर आलोचना हो रही है। दरअसल एक बार ऐसा मौका पहले भी आया है जब सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
राहुल द्रविड़ कप्तान थे और सचिन द्वारा शतक बनाने से चूक गए क्योंकि पारी की घोषणा कर दी गई थी। आज जडेजा के साथ जब हुए हुआ तो ऐसा लगा कि वह नजारा दोबारा सबके सामने प्रस्तुत हो गया है।
Dravid in the dressing room & declaring when Batsman are nearing a double ton isn't a new thing. 🙄🤦🏻♂️
— Anurag Rekhi (@Dravidict) March 5, 2022
एक ट्विटर यूजर ने कहा कि राहुल द्रविड़ का ड्रेसिंग रूम में होना और बल्लेबाज का दोहरा शतक पूरा ना कर पाना कोई नई चीज नहीं है।
Why was Jadeja not allowed to score 25 more runs?? He can’t score 200 every second match. And it’s just second day of the match. Really disappointing!! #INDvSL #Jadeja
— Ishan Yadav Mahal (@BeingIshanCric) March 5, 2022
एक अन्य ट्विटर उपयोगकर्ता ने कहा कि अभी आधे घंटे बचे हुए थे चायकाल से पहले। फिर भी सिर्फ 25 रन से जडेजा दोहरा शतक बनाने से चूक गए और यह खेल का दूसरा दिन था, इसलिए बहुत निराशाजनक है।
I wish India went on till Jadeja scored a 200
Half-an-hour more, he would hv got to 200 & India would hv posted 600+See no urgency to declare. India have enough time to bowl SL out not twice but thrice. #IndvSL
— Ajay Srinivasan (@Ajaychairman) March 5, 2022
अजय नाम के यूजर ने कहा कि अगर भारत चाय काल तक बैटिंग कर रहा होता तो जडेजा 200 रन बना चुके होते और भारत के 600 रन भी हो चुके होते।
Next time Some Indian Batsman approaches a Double ton, someone needs to lock #RahulDravid up in the washroom…#Jadeja #INDvsSL
— Vinay Kumar Dokania (@VinayDokania) March 5, 2022
एक व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए कहा कि अगली बार से जब कोई बैट्समैन दोहरा शतक बनाने के करीब पहुंचे तो राहुल द्रविड़ को बाथरूम में बंद कर दो।
What kind of a moron decares
10 minutes before tea break (could have waited for official tea time )
When ur all rounder is 25 short of a double ton
You have 40+ overs left in the day
Your team is 26 short of 600 #INDvsSL #INDvSL #CricketTwitter #BCCI #Jadeja
— Vinay Kumar Dokania (@VinayDokania) March 5, 2022
उस व्यक्ति ने आगे ट्वीट करते हुए कहा कि 10 मिनट में जडेजा के पास 3 ओवर बैटिंग करने का मौका था। और वो दोहरा शतक बना चुके होते।
कौन सा कोच चाय काल के 10 मिनट पहले डिक्लेअर करता है ? वह भी तब जब कोई 7 नंम्बर पर खेल रहा ऑलराउंडर जो हमेशा इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाएगा, अपने दोहरे तक से 25 रन दूर है।