भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में टी ब्रेक तक 4 विकेट खोकर 199 रन बना लिए थे। इस दूसरे सेशन में भारत ने 27 ओवर में 99 रन बनाये।
भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में प्लेइंग इलेवन हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर को खेलने का मौका दिया गया है।
इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 52 रन की साझेदारी निभाई। रोहित थोड़ी आक्रमक अंदाज में नजर आये।
रोहित 28 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। उन्हें 29 रन के निजी स्कोर पर लाहिरू कुमारा ने सुरंगा लकमल के हाथों कैच आउट कराया।
उसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हनुमा विहारी ने मयंक के साथ 28 रन जोड़े।
80 के कुल स्कोर पर मयंक स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। मयंक ने 49 गेंदों में 5 चौको की मदद से 33 रन की पारी खेली।
मयंक के आउट होने के बाद अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए उतरे।
पहले टेस्ट में लंच तक भारत ने 2 विकेट खोकर 109 रन बना लिए थे। उस समय हनुमा 59 गेंदों में 3 चौको की मदद से 30 रन बनाकर खेल रहे थे और विराट 22 गेंद में एक चौके की मदद से 15 रन बनाकर खेल रहे थे।
लंच ब्रेक के बाद हनुमा और कोहली ने तेजी से खेलना शुरू किया। इस बीच हनुमा ने अपना 5वां अर्धशतक पूरा किया। वहीं कोहली ने 38 रन के निजी स्कोर पर पहुंचते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए।
कोहली जैसे ही 45 के स्कोर पर पहुंचे वो लसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद पर बोल्ड हो गए। कोहली ने अपनी पारी में 5 चौके जड़े थे।
उनके आउट होने के तुरंत बाद हनुमा विहारी 58 के निजी स्कोर पर विश्वा फर्नांडो की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने भी अपनी पारी में 5 चौके जड़े।
कोहली और विहारी ने आउट होने से पहले तीसरे विकेट के लिए 90 रन की बेहतरीन साझेदारी की।
कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये पंत ने भारतीय पारी का पहला छक्का जड़ा। वहीं विहारी के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आये।
कोहली और विहारी ने आउट होने से पहले तीसरे विकेट के लिए 90 रन की बेहतरीन साझेदारी की। टी ब्रेक तक पंत 12 और अय्यर 14 रन बनाकर खेल रहे थे और पांचवें विकेट के लिए 24 रन की साझेदारी कर चुके हैं।
टी ब्रेक तक श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया ने लिए। उनके अलावा लाहिरू कुमारा, विश्वा फर्नांडो ने एक-एक विकेट लिया।