क्रिकेट ऐसे कई रिकॉर्ड है जिनके बारे में आपने सुना होगा। हम में से बहुत से लोगों ब्रैडमैन के 99.94 टेस्ट औसत या सचिन के 100 इंटरनेशनल शतकों के बारे में जानते हैं। ऐसी ही मुरलीधरन के टेस्ट में 800 विकेट के बारे में सभी जानते होंगे।
लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जो शायद हमारे सामने न आए या हमने उन पर ध्यान न दिया हो। तो आज हम आपको पांच अज्ञात रिकार्ड्स के बारे में आपको बताने जा रहे है।
1. सचिन तेंदुलकर – वनडे में शेन वार्न की तुलना में लिए ज्यादा बार पांच विकेट
क्या आप इस पर विश्वास कर सकते हैं? लेकिन ये बात सच्चा है कि सचिन ने वॉर्न से ज्यादा पांच विकेट लिए हैं। सचिन तेंदुलकर ने दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दूसरा पाकिस्तान के खिलाफ लिया है।
दूसरी ओर, शेन वार्न एक बार ही 5 विकेट ले पाए है। उन्होंने ये कारनामा 1996 में वेस्टइंडीज के खिलाफ करके दिखाया था। वार्न ने अपने वनडे करियर में 194 मैच खेले है और 4.25 के इकॉनमी रेट की मदद से 293 विकेट लिए है।
वहीं पार्ट टाइम गेंदबाज सचिन ने 463 मैच खेले है और 5.1 के इकॉनमी रेट की मदद से 154 विकेट अपने नाम किये है।
2. जैक्स कैलिस- अपने पूरे टेस्ट करियर में लगाए केवल 2 दोहरे शतक
महान ऑलराउंडर्स में शुमार जैक्स कैलिस ने अपने टेस्ट करियर में 45 शतक बनाए है और सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामलें में दूसरे स्थान पर मौजूद है।
सचिन तेंदुलकर के 51 शतकों के साथ पहले स्थान पर है लेकिन यहां एक बड़ा आश्चर्य है कि कैलिस अपने टेस्ट करियर में केवल दो दोहरे शतक ही लगा पाए है।
उन्होंने 2010 में भारत के खिलाफ 201 और 2012 में श्रीलंका के खिलाफ 224 रन बनाए थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 166 टेस्ट मैचों में 13289 रन बनाए और 292 विकेट अपने नाम किये है।
3. एमएस धोनी – नंबर 7 पर दो वनडे शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी
भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के नाम वनडे क्रिकेट में यह अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। उनके अलावा किसी और बल्लेबाज ने आज तक इस फॉर्मेट में ये कारनामा नहीं करके दिखाया है।
नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के बाद अपनी टीम के लिए शतक बनाना हमेशा आसान नहीं होता है, लेकिन उन्होंने ऐसा दो बार 2007 में अफ्रीका इलेवन के खिलाफ और दूसरी बार 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ किया है।
धोनी के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत को 350 वनडे मैच में रिप्रेजेंट किया है। इस दौरान उन्होंने 50.58 के बेहतरीन औसत के साथ 10773 बनाये है। इस दौरान धोनी के बल्ले से 10 शतक और 73 अर्धशतक देखने को मिले है।
4. वसीम अकरम- एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के
आप सोच सकते हैं कि शायद गिलक्रिस्ट या सहवाग या ब्रेंडन मैकुलम ने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए होंगे लेकिन यह कारनामा वसीम अकरम ने किया है। उन्होंने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक पारी में 12 छक्के लगाए थे।
अपनी इस पारी में उन्होंने 363 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 257 रन बनाए थे। उनका यह रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।
पाकिस्तान के इस खिलाड़ी की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे महान स्विंग गेंदबाजों में की जाती है।
वसीम अकरम के टेस्ट करियर को लेकर बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट मैच खेले है और 23.62 की औसत से 414 विकेट अपने नाम किये है। वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 22.64 की औसत की मदद से 2898 रन बनाये है।