भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से मोहाली में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। यह टेस्ट मैच विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा। इस मैच से रोहित बतौर कप्तान अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे है।
कोहली के इस 100वें टेस्ट को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखा जा सकता है। रोहित कप्तान के रूप में इस मैच को हर हालात में जीतना चाहेंगे। वहीं श्रीलंका टीम 3-0 से टी20 इंटरनेशनल सीरीज की हार को भुलाकर टेस्ट सीरीज में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।
Head to Head: IND vs SL
भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक 44 टेस्ट मैच हुए है। इनमें से भारत को 20 में और श्रीलंका को 7 मैच में जीत मिली है। वहीं 17 मैच ड्रा पर छूटे है।
टीम न्यूज: IND vs SL
भारत (IND)
रोहित शर्मा जो इस फॉर्मेट में भारत की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वो मयंक अग्रवाल या शुभमन गिल में से किसी एक के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।
चयनकर्ताओं ने दिग्गज खिलाड़ियों अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ऐसे में टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर का खेलना तय माना जा रहा है।
वहीं हनुमा विहारी भी श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते है।
कोहली अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं। वह इस फॉर्मेट में इस मुकाम तक पहुंचने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। 33 वर्षीय कोहली ने 2011 में जमैका के सबीना पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका (SL)
श्रीलंका के लिए कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निस्सांका, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, सुरंगा लकमल और दुष्मंथा चमीरा पर सभी की नजरें टिकी होंगी।
मेहमान टीम के मिडिल ऑर्डर में अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज खेलेंगे जो बल्ले और गेंद दोनों के साथ टीम में अपना योगदान दे सकते है।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पाथुम निस्सांका, लाहिरु थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), प्रवीण जयविक्रमा, सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, दुष्मंथा चमीरा।
IND vs SL मैच डिटेल्स
स्थान: आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली
दिनांक और समय: 4 फरवरी सुबह 9:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी + हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: IND vs SL
मोहाली की पिच वह है जहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच धीमी होती जाएगी और बल्लेबाजों को क्रीज पर अपना समय बिताना होगा। स्पिनर भी अच्छा रोल निभा सकते है।