भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में भारत ने पहले हाफ का खेल खत्म होने तक 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 199 रन बनाये।
इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लिया। जहां भारतीय टीम के लिए दीपक हुड्डा ने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिला।
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अगर वो टॉस जीतते तो वो भी गेंदबाजी करने का फैसला लेते वो देखना चाह रहे थे कि पिच का बर्ताव कैसा रहता है।
हम यहाँ काफी साल पहले खेले थे। इसके अलावा सैमसन, जडेजा, बुमराह और भुवी के अलावा चहल की भी टीम में वापसी हुई है।
भारत की तरफ से ईशान किशन और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने उतरे। आज किशन थोड़े आक्रमक अंदाज में दिखाई दिए।
उन्होंने चमिका करुणारत्ने के एक ओवर में 3 चौके जड़कर अपने इरादे दिखा दिए थे।
रोहित और ईशान ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में 11.5 ओवर में 111 रन की साझेदारी की। तभी 44 रन के निजी स्कोर पर लाहिरू कुमारा की गेंद पर बोल्ड हो गए।
अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। इस बीच ईशान किशन ने फॉर्म में वापसी करते हुए अर्धशतक जड़ा।
इसके बाद श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने तेजी से 44 रन की साझेदारी की।
इसके बाद ईशान किशन 56 गेंद में नाबाद 89 रन बनाकर दसुन शनाका की गेंद पर कैच आउट हो गए। अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए।
इसके बाद श्रेयस ने ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक जड़ते हुए 28 गेंद में 57 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए।
वहीं जडेजा 3 रन बनाकर नाबाद रहे। अंत में श्रेयस की पारी की बदौलत भारत श्रीलंका को 200 रन का टारगेट दे पाया।
श्रीलंका की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज दसुन शनाका रहे। उन्होंने 2 ओवर 19 रन देते हुए एक विकेट लिए।
इसके अलावा लाहिरू कुमारा ने भी एक विकेट लिए लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 43 रन खर्च कर डालें।