सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।
उन्होंने मेगा नीलामी से पहले केन विलियमसन, अब्दुल समद और उमरान मलिक को रिटेन किया था। मेगा नीलामी में उन्होंने 20 और खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ लिया।
2021 में टीम अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद थी। उन्होंने वार्नर से मनमुटाव की वजह से दूरी बना ली थी।
इसी वजह से उन्होंने मेगा नीलामी में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाया है ताकि अच्छी टीम खड़ी की जा सके और आगामी सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाए।
वहीं आज हम आपको सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा नीलामी में खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
6. रोमारियो शेफर्ड- 7.75 करोड़
वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने हाल ही में टी20 में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है और इसी वजह से हैदराबाद ने उन्हें 7.75 करोड़ रूपये में खरीद लिया है।
उन्होंने अभी तक 47 टी20 मैच खेले है और 9.01 के इकॉनमी रेट से 55 विकेट अपने नाम किये है।
वहीं बल्लेबाजी करते समय उन्होंने 159.25 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 344 रन बनाये है। इस दौरान वो एक अर्धशतक भी लगाने में कामयाब हुए है।
5. राहुल त्रिपाठी- 8.50 करोड़
राहुल त्रिपाठी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पिछले कुछ सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हालांकि कोलकाता को ना चाहते हुए भी कारणवश उन्हें रिलीज करना पड़ा था।
कोलकाता ने उन्हें मेगा नीलामी में अपने साथ दोबारा जोड़ने की कोशिश की की थी लेकिन बाजी हैदराबाद ने मार ली।
त्रिपाठी ने आईपीएल में अभी तक 62 मैच खेले है और 136.32 के स्ट्राइक रेट से 1385 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक भी निकले है।
4. वाशिंगटन सुंदर- 8.75 करोड़
हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने सुंदर की आलराउंड स्किल्स को देखते हुए उन्हें मेगा नीलामी में 8.75 करोड़ रुपये देकर खरीद लिया।
वह गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी रन बना सकते है और ऐसे होने भारतीय टीम और अपनी घेरलू टीम के लिए करके दिखाया है।
आईपीएल में वो इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजाइंट और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से भी खेल चुके हैं।
सुंदर ने अभी तक आईपीएल में 42 मैच खेले है और 6.94 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 27 विकेट लिए है। हालांकि आईपीएल में उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया है।
3. राशिद खान- 9 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद ने 2017 आईपीएल नीलामी में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 9 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
राशिद 2017-2021 तक इसी फ्रेंचाइजी खेलते हुए दिखाई दिए थे। हैदराबाद को 2018 के आईपीएल के फाइनल में पहुंचाने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी।
2022 की मेगा नीलामी से पहले टीम उन्हें रिटेन करना चाहती थी लेकिन किसी वजह से बात नहीं बन पायी और टीम को उन्हें रिलीज करना पड़ गया था।
इस बेहतरीन स्पिनर को 2022 की मेगा नीलामी से पहले नयी आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
2. निकोलस पूरन- 10.75 करोड़
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज पूरन ने सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी दिखाई।
शुरुआत में, केकेआर ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने कोशिश की लेकिन उन्हें खरीदने में एसआरएच सफल हो गयी।
इसके लिए उन्होंने इस खिलाड़ी पर 10.75 करोड़ खर्च कर दिए। इससे पहले पूरन पंजाब किंग्स का हिस्सा थे।
पूरन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 33 मैच में 154.99 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 606 रन अपने खाते में जोड़े है।
1. मनीष पांडे- 11 करोड़
आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में मनीष पांडे ने टॉप पर अपना कब्जा जमाया है।
आईपीएल 2018 की मेगा नीलामी में हैदराबाद ने मनीष को 11 करोड़ में खरीदा। 2018 से लेकर 2021 तक उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 4 सीजन में 51 मैच खेले और 1345 रन बनाए।
इस दौरान उनके बल्ले से 12 अर्द्धशतक भी निकले। 2022 की मेगा नीलामी में उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 4.60 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया।