चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में शुमार है।
चेन्नई हमेशा से बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जानी जाती रही है चाहे वो नीलामी में अनुभवी खिलड़ियों को खरीदना हो या युवा खिलाड़ियों को खरीदना हो।
उनमें से कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है और कुछ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। तो आज हम आपको आईपीएल इतिहास में चेन्नई द्वारा खरीदे गए 6 सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।
6. मोईन अली- 7 करोड़
सीएसके ने आईपीएल 2020 में काफी खराब प्रदर्शन किया था। यह पहली बार था जब फ्रेंचाइजी टॉप 4 में नहीं पहुंच सकी थी। इसका एक प्रमुख कारण मिडिल आर्डर में टीम को एक आक्रामक खिलाड़ी की कमी खल रही थी।
इसलिए 2021 की नीलामी में चेन्नई ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली को 7 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया था और इस खिलाड़ी ने 2021 में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था।
इसी कारण चेन्नई ने मोईन को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले रिटेन करने का फैसला कर लिया था।
5. एंड्रयू फ्लिंटॉफ- 7.6 करोड़
एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर एक टी20 इलेवन में बैलेंस प्रदान करता है। इसलिए उन्हें ज्यादा महत्व मिलता है।
इसी वजह से 2009 चेन्नई ने फ्लिंटॉफ को 7.6 करोड़ में खरीद लिया था। फ्लिंटॉफ उस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।
उन्होंने तीन मैच खेले और 62 रन अपने नाम किये और दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। इसके बाद फ्लिंटॉफ फिर कभी आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आये।
4. केदार जाधव- 7.8 करोड़
केदार जाधव ने 2018 में भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था और इसी कारण चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए बड़ी रकम खर्च कर दी थी।
हालाँकि उस सीजन में वो चोट लगने के कारण वो 1 मैच ही खेल सके थे। जब उन्होंने वापसी की तो वो अगले दो सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने में फेल हो गए। इसके बाद चेन्नई ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 में उन्हें अपनी टीम में 2 करोड़ में शामिल किया लेकिन वो वहां भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।
3. रविंद्र जडेजा- 9.2 करोड़
2012 में, रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.2 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। तब से ये ऑलराउंडर चेन्नई के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है।
वहीं आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले चेन्नई ने उन्हें 16 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि देकर रिटेन किया था।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एमएस धोनी के संन्यास लेने के बाद वो टीम की कमान संभाल सकते है।
2. कृष्णप्पा गौतम- 9.25 करोड़
गौतम आईपीएल इतिहास में सीएसके द्वारा खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज है।
चेन्नई ने इस ऑलराउंडर को 2021 की नीलामी में 9.25 करोड़ रूपये देकर खरीद लिया था लेकिन 2021 में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। जिससे सभी फैंस हैरान थे।
वहीं कर्नाटक के इस ऑलराउंडर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जाइंट्स को मात्र 90 लाख रूपये में खरीदा था।
1. दीपक चाहर- 14 करोड़
दीपक चाहर को चेन्नई ने 2022 की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था लेकिन वो इस खिलाड़ी को अपनी टीम में हर हालात में शामिल करना चाहती थी।
इसलिए मेगा नीलामी में उन्होंने दचाहर को 14 करोड़ की भारी भरकम राशि में दोबारा अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
दीपक गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम में अपना योगदान दे सकते है। हाल ही में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था।