भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन का स्कोर खड़ा किया।
सिक्का उछालने के दौरान बाजी कैरेबियाई कप्तान कीरोन पोलार्ड के हाथ लगी और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारत की तरफ से आज के मैच में कई सारे प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया। भारत की ओर से पारी की शुरुआत ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन की जोड़ी ने की।
हालांकि भारत की खराब शुरुआत रही और सलामी बल्लेबाज गायकवाड बहुत जल्दी पवेलियन लौट गए। उन्हें 4 रन के निजी स्कोर पर तीसरे ओवर में जेसन होल्डर ने मायर्स के द्वारा कैच आउट करवाया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी की पहली 4 गेंदों में तीन चौके जड़ते हुए अपने इरादे जाहिर कर दिए।
उन्होंने हेडन वॉल्श की गेंद पर आउट होने से पहले 16 गेंदों में 25 रन बनाए। रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और लय में नजर नहीं आए उन्होंने 15 गेंदें खेलकर सिर्फ 7 रन बनाएं।
वह ड्रेक्स की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। वहीं ईशान किशन भी जल्दी ही स्पिनर रोस्टर चेस की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 31 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके शामिल थे।
भारत का स्कोर 93 पर 4 विकेट था जब सूर्यकुमार का साथ निभाने आए वेंकटेश अय्यर। सूर्या ने शुरू से ही तेज बल्लेबाजी की और स्पिनरों को निशाने पर रखा।
उन्होंने विकेट के पीछे छक्के लगाए और कवर बाउंड्री के ऊपर भी कुछ बेहद खूबसूरत शॉट खेले। आखिरी पांच ओवरों में इन दोनों बल्लेबाजों ने 86 रन जोड़ते हुए भारत को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया।
सूर्या पारी की आखिरी गेंद पर कैच आउट हुए लेकिन उसी ओवर में उन्होंने 3 छक्के जड़े। सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में एक चौका और 7 छक्के जड़ते हुए 31 गेंदों पर 65 रन बनाए।
उनका साथ निभा रहे अय्यर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 19 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए।
शुरू में अच्छी गेंदबाजी करने वाले वेस्टइंडीज के 2 बॉलर आखिरी ओवरों में बेहद महंगे साबित हुए। हेडन वॉल्श ने 4 ओवरों में 30 रन देकर एक विकेट लिया।
जेसन होल्डर ने 4 ओवरों में 29 रन देकर एक विकेट लिया। वही रोस्टन चेस ने एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिया।
डोमिनिक ड्रेक्स ने 3 ओवरों में 37 रन लुटा दिए वहीं शेफर्ड ने 4 ओवरों में 50 रन दे डाले।