रोहित शर्मा को शनिवार को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी दे दी गयी है जबकि पिछले काफी समय से मिडिल आर्डर में खराब प्रदर्शन कर रहे चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
वहीं उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार को 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। जनवरी 2021 में, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के टेस्ट टीम में पांच नेट गेंदबाजों में से एक के रूप में शामिल किया गया था।
सौरभ कुमार उत्तर प्रदेश के बागपत के निवासी है। उत्तर प्रदेश का यह ऑलराउंडर को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पिछले काफी समय से शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे है।
सौरभ के पिता आकाशवाणी में काम करते थे जो कि अब रिटायर हो चुके हैं। उनकी मां हाउसवाइफ है। उन्होंने यूपी के लिए साल 2014 में डेब्यू किया था।
प्रथम श्रेणी में सौरभ कुमार ने 46 मैचों में 24.15 की औसत से 196 विकेट अपने नाम किये है। वहीं बल्लेबाजी करते समय 29.11 की औसत से 1572 रन अपने खाते में जोड़े है।
लिस्ट ए में उन्होंने 25 मैच खेले है और 37 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है और 173 रन अपने नाम किये है। इसके अलावा उन्होंने 33 टी20 मैच खेले है और 7.03 के इकॉनमी रेट से 24 विकेट लिए है।
सौरभ को आईपीएल 2021 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उनके बेस प्राइस में 20 लाख रुपये में शामिल कर लिया था।
लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा है।
वहीं सीमित ओवरों के कप्तान रोहित को टेस्ट टीम की कप्तानी मिलना तय माना जा रहा था। राष्ट्रीय चयनसमिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने आज घोषणा करके कंफर्म कर दिया कि तीनों प्रारूपों की कप्तानी एक ही खिलाड़ी करेगा।
श्रीलंका सीरीज के लिए चुनी गयी टेस्ट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार।
इसके अलावा चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भी टीम चुन ली है।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए चुनी गयी भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार।
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज़ में पूर्व कप्तान विराट कोहली, विकेटकीपर ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने ब्रेक देने का फैसला किया है। ये दोनों वेस्टइंडीज के खिलाफ भी आखिरी टी20 मैच में भी नहीं खेलेंगे।