टी-20 वर्ल्ड कप टीम में मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने यूएई में जारी आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं करके दिखाया. हालांकि राजस्थान के ख़िलाफ़ मैच में ईशान किशन ने ताबड़तोड़ 25 गेंदों में नाबाद 50 रन की पारी खेली।
कुछ लोग तो सूर्यकुमारऔर किशन को टी-20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर करने के लिए भी कह रहे थे। अब दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बयान दिया हैै।
उन्होंने कहा दोनों खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन इसलिए नहीं कर पा रहे है क्योंकि मेरे हिसाब से सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन भारतीय कैप हासिल करने के बाद थोड़ा रिलैक्स मोड़ में में पहुंच गए है।
एक टीवी शो में बात करते हुए गावस्कर ने कहा, ‘उनके शॉट देखकर ऐसा लगता है कि वे इन बड़े शॉट्स को सिर्फ़ इसलिए खेलने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि वे भारतीय टीम के खिलाड़ी बन गए हैं।
कभी-कभी ऐसा हो जाता है और आपको खुद को थोड़ा समय देना पड़ता है और अपने शॉट का सलेक्शन सही करना की ज़रूरत है और मेरे हिसाब से वो ऐसा करने से इस बार चूक गए है। यहां उनके शॉट सलेक्शन गलत रहे है और इसलिए वे सस्ते में आउट हो जाते हैं।’
गावस्कर ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर भी कहा, ‘हार्दिक का बॉलिंग न करना मुंबई इंडियंस के लिए ही नहीं, बल्कि भारत के लिए भी एक बड़ा झटका है, क्योंकि उन्हें टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया गया था।
अगर आप टीम में शामिल है और नंबर 6 या नंबर 7 पर बल्लेबाज़ी करते है और साथ ही साथ गेंदबाज़ी नहीं कर पा रहे है तो यहां कप्तान के लिए थोड़ी दिक्कत हो जाती है। ऐसा होने से कप्तान के पास ज़्यादा ऑप्शन नहीं रहते है, जो नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाज़ी करने वाले ऑलराउंडर के लिए ज़रूरी होना चाहिए।’
इस आईपीएल की बात करें तो ईशान किशन ने अब तक 9 मैच खेले है और 106.08 के स्ट्राइक रेट के साथ 157 रन बनाये है। जिसमें कल राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ उन्होंने नाबाद अर्धशतक जड़ा है। आखिरी मैच में उन्होंने 84 रन बनाए।
वहीं सूर्यकुमार यादव ने 13 मैचों में 129.83 के स्ट्राइक रेट के साथ 135 रन बनाये है। उन्होंने भी एक अर्धशतक लगाया है जोकि आईपीएल 2021 के पहले चरण में आया था।