कोलकाता में तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज पर छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाये थे।
भारतीय टीम ने सात गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाये।
उन्होंने 19 गेंदों में 40 रन की तेज-तर्रार पारी खेली। अंत में सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने 48 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई थी।
पहले टी20 इंटरनेशनल मैचश्रेयस अय्यर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे क्योंकि ऋषभ पंत, सूर्यकुमार और वेंकटेश क्रमशः नंबर 4, 5 और 6 पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
मैच के बाद रोहित ने श्रेयस को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने के फैसले पर खुलकर बात की।
रोहित ने कहा, ”श्रेयस अय्यर जैसे किसी खिलाड़ी को अगर बाहर बैठना पड़ता पड़ता है तो यह देखना काफी मुश्किल रहता है। मैच में हमें एक खिलाड़ी की जरूरत थी जो बीच के ओवरों में गेंदबाजी कर पाए।
टीम में जगह बनाने की इस तरह के कॉम्पिटिशन काफी अच्छे रहते है। हमारे पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जो किसी भी क्रम पर खेलने के लिए तैयार रहते है।”
उन्होंने कहा, ”हम श्रेयस के साथ बहुत स्पष्ट थे और हमने उन्हें बताया कि हम चाह रहे है कि इस विकल्प के साथ वर्ल्ड कप में जाए। टीम के खिलाड़ी समझते हैं कि मैनेजमेंट क्या चाह रही है।
ये सभी लोग प्रोफेशनल है। वे समझते हैं कि टीम पहले आती है। एक बार जब हर कोई उपलब्ध हो जाता है तो यह कुछ ऐसा है जिसे हमें बैठकर समझने की जरूरत होती है।”
पहले टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के कारण भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के कुछ खिलाड़ियों पर अपना गुस्सा दिखाया है। इन खिलाड़ियों की वजह से टीम मैच भी हार सकती है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली 17 रन और ऋषभ पंत 8 रन बनाकर आउट हो गए। इन दोनों ही बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण टीम हार सकती थी।
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बिना नाम लिए अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि हम मैच को थोड़ा और जल्दी जीत सकते थे, लेकिन हम ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए।
रोहित शर्मा ने इस मामलें को ज्यादा तूल नहीं दिया और कहा कि हम इस जीत से खुश हैं और पूरी टीम को इससे काफी कॉन्फिडेंस मिला है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने डेब्यू किया और 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
बिश्नोई के लिए रोहित शर्मा ने कहा, “बिश्नोई टैलेंटेड खिलाड़ी है, इसलिए हमने सीधे उन्हें टीम में शामिल कर लिया। उनके पास बहुत सारे वैरिएशन और स्किल्स है और वो किसी भी लेवल पर गेंदबाजी कर सकते है।”