दिल्ली कैपिटल्स के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ़ करते हुए कहा है कि इस युवा खिलाड़ी को देखकर अच्छा लगता है।
अश्विन ने फ्रेंचाइजी के पोस्ट किए वीडियो में कहा, “मेरे ख्याल से चेन्नई के पास कुछ बल्लेबाज़ हैं जो अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। मुझे नहीं पता मैं क्या बोलूँ ।
जिस तरह ऋतुराज बल्लेबाज़ी कर रहे है की उसे देखना शानदार था। मैं हर उस पल को एन्जॉय करता हूँँ जब वह बल्लेबाज़ी करते हैं।”
अश्विन ने कहा, “चेन्नई की बल्लेबाज़ी मजबूत लग रही है और वह इस समय आक्रामक रूप से बल्लेबाज़ी कर रहे है। गायकवाड़ ने वानखेड़े में हमारे ख़िलाफ़ आक्रमक बल्लेबाजी की थी।
दुबई में पिच अच्छी है, इसलिए मैं अच्छी बल्लेबाज़ी की उम्मीद करता हूँ और मैं इस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।” ऋतुराज गायकवाड़ की बात करें तो वो दूसरे चरण में शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे है।
वह 13 मैचों में 138.93 की स्ट्राइक रेट के साथ 521 रन बना चुके है और आईपीएल 2021 में वो सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान पर काबिज़ है। इस सीज़न में उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक जड़े है।
ऋतुराज ने राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ नाबाद 101 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौकों और 5 छक्के लगाए थे। हालांकि टीम को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ हुए मैच में वो 13 रन बनाकर आउट हो गए।
वहीं अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
उन्होंने रॉबिन उथप्पा को खुद ही कैच करके आउट किया। अश्विन ने अब तक इस सीज़न में 10 मैच खेले है और 7.24 के स्ट्राइक रेट के साथ 5 विकेट ले चुके है।