आईपीएल उन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर चुका है जो मेगा नीलामी में हिस्सा लेने जा रहे है। मेगा नीलमी 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होगी और इस नीलामी में कुल 590 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि आईपीएल में यह लास्ट मेगा नीलामी हो सकती है। इसी कारण टीमें युवाओं खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। वहीं उम्रदराज खिलाड़ियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
तो आज हम आपको उन पांच सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में हिस्सा ले रहे है।
5) केदार जाधव- 36 साल
केदार जाधव आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में हिस्सा लेने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ियों की इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए है।
जाधव पिछले कुछ सीजन से आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हुए है। वो पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आये थे और उनके लिए भी वो अच्छा प्रदर्शन करने में वो नाकाम रहे।
इस बार के आईपीएल में दो और नयी टीमें हिस्सा ले रही है लेकिन केदार के लिए किसी फ्रेंचाइजी की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना बहुत मुश्किल होने वाला है। उनको कुछ टीमें मिडिल आर्डर में एक बैकअप के तौर पर अपनी टीम में शामिल कर सकती है क्योंकि उन्हें आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है।
4) ऋद्धिमान साहा- 37 साल
ऋद्धिमान साहा पिछले कुछ सालों से आईपीएल में लगातार खेलते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने आईपीएल 2014 में पंजाब किंग्स (पहले किंग्स इलेवन पंजाब ) की तरफ से खेलते हुए फाइनल में कोलकाता के खिलाफ शतक लगाया था।
साहा 2018 से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल थे लेकिन उन्हें मेगा नीलामी से पहले हैदराबाद ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
हर फ्रेंचाइजी को घरेलू विकेटकीपर की जरुरत रहती है। इसलिए, आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में इस खिलाड़ी को कुछ टीमें अपने साथ जोड़ सकती है।
3) मुरली विजय- 37 साल
मुरली विजय ने आईपीएल के शुरुआती सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। हालांकि बाद में उनकी फॉर्म में गिरावट आती चली गयी थी।
विजय 2009 से 2013 तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। इसके बाद वो दिल्ली और पंजाब के लिए भी खेल चुके हैं। 2018 में उनकी घरेलू फ्रेंचाइजी सीएसके ने उन्हें दोबारा अपने साथ जोड़ा था।
हालांकि वो अच्छा प्रदर्शन करने में फेल हो गए। विजय घरेलू क्रिकेट भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है और हो सकता है कि इसी वजह से मेगा नीलामी में उनमें कोई टीम दिलचस्पी ना दिखाए।
2) एस श्रीसंत- 38 साल
एस श्रीसंत काफी लंबे समय के बाद आईपीएल की मेगा नीलामी में हिस्सा लेने जा रहे है। 2013 में स्पॉट फिक्सिंग कांड के बाद से श्रीसंत इस लीग में नहीं खेले है।
उन्होंने आईपीएल 2021 की नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन उन्हें चुना नहीं गया था। हालांकि 2022 की मेगा नीलामी की फाइनल लिस्ट में उनका नाम दर्ज है।
श्रीसंत केरल के लिए घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए है और फ्रेंचाइजी के दिमाग में उनका स्पॉट फिक्सिंग कांड भी दिमाग में रहने वाला है। ऐसे में 38 साल के इस तेज गेंदबाज को कोई भी टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाए ये बहुत मुश्किल है।
1) अमित मिश्रा- 39 साल
अमित मिश्रा ने सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ियों की इस लिस्ट में टॉप किया है। वो आईपीएल में शुरुआत से लगातार खेलते हुए दिखाई दे रहे है। इस लेग स्पिनर ने अब तक आईपीएल में 154 मैच खेले है और 166 विकेट अपने खाते में जोड़े है।
मिश्रा आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज है। हालांकि, पिछले कुछ सीजन मिश्रा वो प्रदर्शन नहीं कर पाए है जिसके लिए उन्हें जाना जाता है।
आईपीएल 2020 में वो चोटिल हो गए थे। खराब फॉर्म और मौके ना मिलने की वजह से आईपीएल 2021 में वो सिर्फ 4 मैच ही खेल सके थे।
यदि कोई टीम है जो एक या दो सीजन के लिए बैकअप लेग स्पिनर को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है तो वो मिश्रा को निशाना बना सकती है।