आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा 32 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने टीम इंडिया के सीमित ओवरों के प्रारूप के नए कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
उन्होंने हिटमैन की कप्तानी की खासियत के बारे में भी बताया है। रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद सीमित ओवरों के प्रारूप की कप्तानी दे दी गयी थी। रोहित की कप्तानी में ही हर्षल पटेल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था।
हर्षल ने रोहित की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि, “वो गेंदबाज की काबिलियत पर भरोसा रखते है। वो आपके हाथ में गेंद दे देंगे और आपको यह नहीं बताएंगे कि आपको क्या करना है।
आपको स्थिति के बारे में अच्छे से पता है, बस जाईए और अपना काम करना शुरू कर दीजिये।
इसी कारण वो एक अच्छे कप्तान है और मुझे सच में ऐसे कप्तानों के अंडर में खेलने में काफी मजा आता है।”
उन्होंने कहा, “गेंदबाज होने के नाते मेरी कई सारी प्लानिंग हैं। प्लान ए, बी, सी इसलिए जब मुझे गेंद थमाई जाती है तो मुझे अच्छी तरह से पता रहता है कि मुझे क्या करना है।
मैच के दौरान मैं बाहरी सुझाव ज्यादा पसंद नहीं करता हूँ और ऐसे में रोहित शर्मा बिल्कुल फिट बैठते हैं। वह आराम से आपको गेंद थमा देते है और आपको आजादी से आपका काम करने का मौका दे देते हैं।”
हर्षल पटेल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था।
उनका बेस्ट सीजन 2021 में आरसीबी के लिए आया जब उन्होंने 15 मैच में 32 विकेट अपने नाम किये।
उन्होंने अभी तक आईपीएल में 63 मैच खेले है और 78 विकेट अपने नाम किये है। पटेल ने भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ के बारे में भी अपनी राय रखी है।
हर्षल का कहना है कि जब वो इंटरनेशनल डेब्यू करने जा रहे थे तो द्रविड ने उनसे एक बात बोली थी।
“हमें पता है कि आप एक प्रतिभाशाली गेंदबाज हो। आप जानते हो कि आपको क्या करना है। आप कर पाएंगे या नहीं आप ये भी अच्छी तरह से जानते हो।
मैं केवल यह चाह रहा हूं कि आप मैदान में जाकर खुद को एक्सप्रेस करें और इस पल का जमकर लुत्फ उठाये।”
हर्षल ने भारत के लिए अभी तक मात्र 2 टी20 मैच खेले है और 7.28 के इकॉनमी रेट की मदद से 4 विकेट अपने नाम किये है।
इसके अलावा अब ये भी देखना दिलचस्प होगा कि 2021 के पर्पल कैप होल्डर को कौन सी टीम मेगा नीलामी में उन्हें अपने साथ जोड़ती है।