आईपीएल 2021 के 47वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से देखने को मिला था। इस मैच में चेन्नई 190 रन्स का बचाव नहीं कर पाई और राजस्थान रॉयल्स को काफी आसानी से जीत मिल गई।
रॉयल्स ने 15 गेंदें रहते हुए ही मैच जीता। मैच के बाद एमएस धोनी का इंटरव्यू लिया गया। इस दौरान उनसे कई सवाल किये गए और पार स्कोर के बारे में पूछा गया। धोनी ने काफी मजाकिया तरीके से जवाब दिया।
एमएस धोनी का हार के बाद बड़ा बयान
उन्होंने बताया कि 250 रन पार स्कोर माना जाता। चेन्नई के कप्तान ने कहा कि राजस्थान ने पावरप्ले में ही 81 रन्स बनाकर मैच को अपने कब्जे में कर लिया था। सीएसके को इस सीजन में अब तक किसी भी टीम ने इतनी बुरी तरह से नहीं हराया है।
इस जीत के साथ राजस्थान अभी भी प्लेऑफ्स की दौड़ में शामिल है। खैर, एमएस धोनी ने कहा कि टॉस हारना एक खराब चीज़ थी और 190 एक अच्छा स्कोर था। उनके अनुसार 6-8 गेंदों के बाद खिलाड़ी आसानी से बड़ी पारी की शुरुआत कर सकता था।
धोनी का मानना था कि जीत दर्ज करने के लिए बल्लेबाजी अच्छी करने की जरूरत थी और इसी वजह से रॉयल्स ने शुरुआती 6 ओवरों में मैच उनके पक्ष में कर लिया था।
एमएस धोनी ने कहा कि 250 रन्स पार स्कोर होते क्योंकि राजस्थान ने 15 गेंदों पहले ही मैच जीत लिया जबकि वो बीच में धीमा खेलने लग गए थे। एमएस धोनी ने इस दौरान अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज की तारीफ की।
उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने जबरदस्त तरीके से बल्लेबाजी की। धोनी का मानना था कि गायकवाड़ ने परिस्थितियों का सही तरह से इस्तेमाल किया। उन्होंने माना कि यह स्कोर भी कम पड़ गया।
मैच में ऋतुराज ने टी20 और आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। एमएस धोनी ने यह बात भी मानी कि उन्हें दीपक चाहर और ड्वेन ब्रावो के अनुभव की कमी साफ तौर पर खली।
अभी दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स 18 अंकों पर बने हुए हैं और दोनों ही प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। ऐसे में चेन्नई को इस हार से उतना फर्क नहीं पड़ेगा।