क्रिकेट की पिच पर विजय शंकर का करियर उतार-चढाव भरा रहा है। तमिलनाडु के ऑलराउंडर ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए चुने जाने से लेकर टीम से बाहर होने तक सब कुछ देखा है। विजय 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल थे।
2021 के सीजन में शंकर ने 7 मैच खेले थे और 111.53 के स्ट्राइक रेट से मात्र 58 रन बनाये थे। वहीं गेंदबाजी करते हुए 9.09 के खराब इकॉनमी रेट से सिर्फ 3 विकेट ही लेने में कामयाब हुए थे।
हैदराबाद ने 2022 की मेगा नीलामी से पहले शंकर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। शंकर मध्यम तेज गेंदबाजी के अलावा बेहतरीन फील्डर भी है। इसके अलावा वो मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी कर पारी को भी संभाल सकते है।
ऐसे में काफी टीमें तमिलनाडु के इस ऑलराउंडर को 2022 की मेगा नीलामी में अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगी। तो आज हम आपको उन 4 टीमों के बारे में बताएंगे जो शंकर को खरीद सकती है।
4. कोलकाता नाइट राइडर्स
2021 की उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2022 की मेगा नीलामी से पहले आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और वेंकेटेश अय्यर को रिटेन किया है।
इस समय कोलकाता को एक ऐसे ऑलराउंडर की जरुरत है जो मिडिल ओवर में आकर पारी को संभाल सके और बीच में कुछ ओवर गेंदबाजी भी कर सके। ऐसे में कोलकाता विजय शंकर को मेगा नीलामी में टारगेट कर सकती है।
विजय को आईपीएल का काफी अनुभव भी प्राप्त है। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 47 मैच खेले है और 126.24 के स्ट्राइक रेट की मदद से 712 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.62 के इकॉनमी रेट के साथ 9 विकेट लिए है।
3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आरसीबी की निगाहें विजय शंकर पर जरूर टिकी होंगी क्योंकि वो स्पिन को अच्छा खेलते है। पावरप्ले के ठीक बाद आरसीबी इस सीजन में तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष करता हुआ नजर आया है।
विराट कोहली भी इस आईपीएल में तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे है। विजय शंकर उन्हें आईपीएल 2022 की नीलामी में उनकी इस समस्या का हल हो सकते है।
ग्लेन मैक्सवेल नंबर 4 नंबर पर खेलने के लिए बिल्कुल सही खिलाड़ी है और विजय शंकर उनके साथ मिलकर मिडिल आर्डर को मजबूती प्रदान करेंगे। इसके अलावा वो कुछ उपयोगी ओवर भी डाल सकते है और उनकी फील्डिंग भी काफी अच्छी है।
2. लखनऊ/अहमदाबाद
दो नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद विजय शंकर जैसे प्रतिभाशाली ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। दोनों टीमों के पास आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले तीन खिलाड़ियों को चुन लिया है।
लखनऊ ने जहां केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को चुना है। वहीं अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को अपनी टीम में शामिल किया है।
भारतीय सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर की आईपीएल में काफी डिमांड रहती है। ऐसे में लखनऊ और अहमदाबाद दोनों विजय शंकर पर बोली लगा सकते है। शंकर बल्ले और गेंद से अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है।
1. चेन्नई सुपर किंग्स
विजय शंकर को 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स ने साइन किया था लेकिन 2013 के सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद चेन्नई ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया और फिर उसके बाद आईपीएल 2014 की नीलामी में उन्हें बेस प्राइस पर दोबारा खरीद लिया था।
हालाँकि, उन्हें उस सीजन में सिर्फ एक मैच ही खेलने को मिल सका जोकि उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था। इसके बाद शंकर 2016-17 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले थे। 2018 में वो दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेले थे।
2019 में वो फिर हैदराबाद की टीम में शामिल हुए और 2021 तक उनके साथ ही जुड़े रहे। 2022 की मेगा नीलामी में चेन्नई अपनी इस खिलाड़ी को दोबारा अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
विजय शंकर सीएसके को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने और स्पिन को अच्छा खेलने का विकल्प प्रदान करते है। यह सीएसके के घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में काम आएगा, जो स्पिनरों को मदद करता है।