इंग्लैंड के जेसन रॉय सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जानें जाते है। उन्होंने अपने टी20 करियर में 264 मैच खेले है और जिसमें 142.74 के स्ट्राइक रेट से 6,893 रन अपने नाम किये है। रॉय पावरप्ले के ओवरों में तेज से रन बनाने के लिए मशहूर है।
इसके बावजूद उन्हें आईपीएल में अपना जौहर दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला। इंग्लैंड का यह बल्लेबाज आईपीएल में गुजरात लायंस, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुका हैं।
उन्होंने 2017 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वो मात्र 13 मैच ही खेल पाए है, जिसमें उन्होंने 129.02 के स्ट्राइक के साथ 329 रन बनाये है। पिछले कुछ महीनों में रॉय ने टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।
ऐसे में कुछ फ्रेंचाइजी उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में अपनी टीम में शामिल करने के लिए दिलचस्पी दिखा सकती है। तो जेसन रॉय को लेकर आज हम आपको उन 4 फ्रेंचाइजी के नाम बताएंगे जो उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती है।
1. अहमदाबाद
अहमदाबाद 2022 में अपना आईपीएल डेब्यू करेगा। मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को अपनी टीम में शामिल किया है। पांड्या को नई टीम का कप्तान बनाया गया है।
ये साफ है कि शुभमन गिल अहमदाबाद के लिए दो सलामी बल्लेबाजों में से एक होंगे। टी20 क्रिकेट में न तो पांड्या और न ही खान ने पारी की शुरुआत की है।
यही वजह है कि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को 2022 सीजन के लिए अपनी टीम में एक विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज की आवश्यकता होगी। अहमदाबाद के लिए जेसन रॉय एक शानदार विकल्प हो सकते हैं।
उनके नाम चार टी20 शतक दर्ज है। चूंकि गिल ऐसे खिलाड़ी हैं जो एंकर की भूमिका ठीक से निभा सकते है और वहीं रॉय जैसा खिलाड़ी तेजी से रन बना सकता है।
2. लखनऊ सुपरजायंट्स
अहमदाबाद की तरह लखनऊ सुपरजायंट्स ने भी एक सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को साइन किया है जो एंकर की भूमिका को निभा सकते है। वहीं लखनऊ ने राहुल को ही टीम का कप्तान बनाया है।
राहुल को आईपीएल 2022 के लिए एक सलामी बल्लेबाज की जरूरत है। जेसन रॉय उनकी इस जरुरत को पूरा कर सकते है।
लखनऊ सुपरजायंट्स ने स्पष्ट किया है कि वे उन खिलाड़ियों को टारगेट करेंगे जो उनके लिए कम से कम तीन से पांच सीजन खेल सकते हैं।
रॉय अभी 31 साल के हैं, यानी वह कम से कम अगले तीन से चार साल तक खेलना जारी रख सकते है। राहुल के अलावा लखनऊ ने मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को अपनी टीम में शामिल किया है।
3. मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस के पास सलामी बल्लेबाज के तौर पर अभी रोहित शर्मा मौजूद है। मुंबई आईपीएल 2022 के लिए जेसन रॉय को मेगा नीलामी में टारगेट कर सकती है क्योंकि उनका वानखेड़े स्टेडियम में शानदार रिकॉर्ड है।
रॉय ने वानखेड़े स्टेडियम में दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 187.10 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए हैं। आईपीएल में उन्होंने इसी मैदान पर दो पारियां में 175 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए है।
अगर मुंबई 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले रॉय को अपनी टीम में शामिल करने में सफल हो गयी तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।
4. सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है। वहीं जेसन रॉय को हैदराबाद ने 2021 के आईपीएल में चोटिल मिचेल मार्श की जगह टीम में शामिल किया था।
2021 में रॉय ने हैदराबाद की तरफ से 5 मैच खेले और 123.96 के स्ट्राइक रेट की मदद से 150 रन बनाये थे। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया था। एसआरएच ने मेगा नीलामी से पहले उन्हें भी रिलीज कर दिया था।
इस ताबतोड़ बल्लेबाज को हैदराबाद दोबारा अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगा। यह सलामी बल्लेबाज हैदराबाद को आईपीएल मैचों में तेज शुरुआत दे सकता है। ऐसे में इस बल्लेबाज को एसआरएच की टीम टारगेट कर सकती है।