क्रिकेट में अभी तक सबसे छोटी लंबाई वाला क्रिकेटर कौन हैं? यह एक सामान्य भावना रहती थी कि केवल लंबे लोग ही क्रिकेट खेल सकते हैं।
हालांकि क्रिकेट में ऐसे दिग्गज खिलाड़ी देखने को मिले है जिन्होंने इस बात को पूरी तरह से झूठला दिया है। इन दिग्गज खिलाड़ियों की लंबाई तो काफी कम थी।
उन्होंने इस खेल में कई रिकार्ड्स बनाये है और तोड़े है। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 6 क्रिकेटरों के बारे में आपको बताएंगे जिनकी लंबाई कम है।
7. सुनील गावस्कर ( लंबाई 5 फीट 5 इंच)
सुनील गावस्कर दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार है। उन्होंने अब तक के सबसे बेहतरीन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना बिना हेल्मेट के किया है।
कैरेबियन के खिलाफ उनका 65.45 का औसत बताता है कि उनकी बल्लेबाजी तकनीक कितनी अच्छी थी। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक ही सीरीज 774 रन बना डाले थे।
गावस्कर के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 125 टेस्ट मैच खेले है और 51.12 के बेहतरीन औसत के साथ 10122 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 34 शतक और 45 अर्धशतक देखने को मिले है।
6. सचिन तेंदुलकर ( लंबाई 5 फीट 5 इंच)
सचिन तेंदुलकर दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार है और इस बात का अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। 2003 के वर्ल्ड कप में तेंदुलकर ने एंड्रयू कैडिक (6 फीट 5 इंच ) की गेंद पर स्क्वायर लेग पर छक्का मार दिया था।
वो छक्का क्रिकेट फैंस को आज भी याद है। सचिन के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 664 मैच खेले है और 34357 रन अपने नाम किये है। वो सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामलें में टॉप पर है।
5. मोमिनुल हक ( लंबाई 5 फीट 4 इंच)
मोमिनुल हक जो इस समय बांग्लादेश टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 49 मैच खेले है और 41.18 की औसत के साथ 3501 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 15 अर्धशतक निकले है। उन्होंने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में 52 के बेहतरीन औसत के साथ 3 पारियों में 156 रन अपने खाते में जोड़े थे। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया था।
4. टेम्बा बावुमा (लंबाई 5 फीट 4 इंच)
वर्तमान में साउथ अफ्रीका के वनडे टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। हाल ही में भारत के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में उनकी कप्तानी में टीम ने 3-0 से जीत हासिल की थी।
उन्होंने अभी तक 84 इंटरनेशनल मैच खेले है और 3,471 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 20 अर्धशतक निकले है।
3. पार्थिव पटेल (लंबाई 5 फीट 4 इंच)
पार्थिव पटेल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले विकेटकीपर थे। उन्होंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
प्रदर्शन में निरंतरता ना होने के कारण और धोनी के आने के बाद उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका ज्यादा नहीं मिला।
वो इंडियन प्रीमियर लीग में 6 अलग-अलग फ्रेंचाइजी (चेन्नई सुपर किंग्स,कोच्चि टस्कर्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस) के लिए खेल चुके हैं।
2. मुशफिकुर रहीम (लंबाई 5 फीट 3 इंच)
मुशफिकुर रहीम की गिनती बांग्लादेश के महान खिलाड़ियों में की जाती है। वो बांग्लादेश टीम की कमान भी संभाल चुके हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज है।
मुशफिकुर के टेस्ट करियर की बात करे तो उन्होंने अभी तक बांग्लादेश को 78 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट किया है और 36.91 की औसत से 4871 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 24 अर्धशतक निकले है।
1. क्रूगर वैन वाइक (लंबाई 4 फीट 10 इंच)
न्यूजीलैंड के क्रूगर वैन विक क्रिकेट के इतिहास में सबसे छोटे कद के खिलाड़ी है। दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुए कीवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपने इंटरनेशनल करियर में 9 टेस्ट मैच खेले है और 21.31 की औसत के साथ 341 रन अपने खाते में जोड़े है।
इसके अलावा उन्होंने 80 टी20 मैच खेले है और 110.45 के स्ट्राइक रेट के साथ 877 रन अपने नाम किये है। इस दौरान वो एक अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।