आईपीएल 2022 में दो नयी टीमें लखनऊ और अहमदाबाद जुड़ी है। इन दोनों ही टीमों ने आज अपने 3-3 खिलाड़ियों को चुन लिया है।
लखनऊ ने केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को रिटेन किया है।
लखनऊ की टीम ने पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल को 17 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 9.2 करोड़ और पंजाब किंग्स के पूर्व लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को चार करोड़ में अपनी टीम शामिल किया है।
अब उनके पर्स में 58 करोड़ रुपये बचे है जो वो मेगा नीलामी में खर्च करेंगे। लखनऊ फ्रेंचाइजी ने टीम का कप्तान केएल राहुल को ही बनाया है।
केएल राहुल ने पिछले आईपीएल सीजन में पंजाब की तरफ से 13 मैच खेले थे और 138.80 के स्ट्राइक रेट की मदद से 626 रन बनाये थे।
उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 94 मैच खेले है और 136.37 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3273 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 27 अर्धशतक निकले है।
स्टोइनिस ने 2021 में दिल्ली के लिए 10 मैच खेले थे और 123.61 के स्ट्राइक रेट की मदद से 89 रन बनाये थे। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 2 ही विकेट लिए थे।
उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 56 मैच खेले है और 135.80 के स्ट्राइक रेट की मदद से 914 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले है।
वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 9.50 के इकॉनमी से 30 विकेट चटकाए है। लेग रवि बिश्नोई की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 23 मैच खेले है और 6.95 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 24 विकेट लिए है।
अहमदाबाद ने हार्दिक और राशिद खान को 15 करोड़ और शुभमन गिल को 7 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है। इस टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे।
हार्दिक का पिछला सीजन काफी खराब गया था। उन्होंने मुंबई के लिए 12 मैच खेले थे और 113.39 के स्ट्राइक रेट से मात्र 127 रन बनाये थे।
वहीं चोट के चलते उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी। हालांकि इस सीजन को छोड़ दे तो उन्होंने बाकी सीजन में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 92 मैच खेले है और 153.91 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 1476 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले है। वो पारी के आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जानें जाते है। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 9.06 के इकॉनमी रेट से 42 विकेट लिए है।
बेहतरीन लेग स्पाइन राशिद खान ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2017 में हैदराबाद के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था तब से वो इसी टीम से खेलते हुए आ रहे थे।
उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 76 मैच खेले है और 6.33 के बेहतरीन इकॉनमी रेट से 93 विकेट लिए है। वहीं 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शुभमन गिल ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया था।
वो 2021 तक इसी टीम से खेले थे। उन्होंने अभी तक
आईपीएल में 58 मैच खेले है और 123.00 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1417 रन अपने नाम किये है। इस दौरान इस युवा बल्लेबाज ने 10 अर्धशतक लगाए है।