वेस्टइंडीज के स्टार जेसन होल्डर आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में सबसे अधिक मांग वाले ऑलराउंडरों में से एक होंगे। आपको बता दे कि मेगा नीलामी का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होना है।
होल्डर आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे। आईपीएल 2021 में होल्डर ने 8 मैच खेले है और 7.75 के इकॉनमी रेट की मदद से 16 विकेट हासिल किये है।
हालांकि बल्ले से उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। होल्डर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले हैदराबाद ने रिलीज कर दिया है। ऐसे में अब यह ऑलराउंडर मेगा नीलामी में शामिल होगा।
होल्डर के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 26 मैच खेले है और 8.20 के इकॉनमी रेट की मदद से 35 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं बल्ले से उन्होंने 121.15 के स्ट्राइक रेट की मदद से मात्र 189 रन अपने नाम किये है।
होल्डर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने वेस्टइंडीज को 30 मैच में रिप्रेजेंट किया है और 8.13 के इकॉनमी रेट की मदद से 23 विकेट लिए है। वहीं बल्ले से उन्होंने 123.63 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाये है।
होल्डर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में किसी भी टीम के लिए एक अच्छा विकल्प होंगे। हालांकि उनका बल्लेबाजी में स्ट्राइक रेट ज्यादा अच्छा नहीं है लेकिन टॉप ऑर्डर के खराब प्रदर्शन के बाद वह मिडिल आर्डर में पारी को संभाल सकते है।
वह बड़े शॉट मारने की क्षमता भी रखते है। वह पावरप्ले और डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी कर सकते है। तो होल्डर को लेकर आज हम आपको उन 3 टीमों के बारे में बताने जा रहे है जो उन्हें मेगा नीलामी में टारगेट कर सकती है।
1. राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन, जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया है। जिसका मतलब है कि उन्हें अब अपने गेंदबाजी आक्रमण को दोबारा बनाना होगा।
रॉयल्स ने पिछले सीजन में क्रिस मॉरिस को गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में 16.25 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीदा था। इसी के साथ मॉरिस आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए थे।
2021 में उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। मॉरिस को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले टीम ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था। हालांकि उन्होंने क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास ले लिया है।
ऐसे में मॉरिस के रिप्लेसमेंट के तौर पर राजस्थान के लिए जेसन होल्डर बेहतरीन विकल्प हो सकते है। अगर राजस्थान उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में सफल हो जाती है तो वो निचलेक्रम में बल्लेबाजी करने के अलावा गेंदबाजी में भी टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।
2. चेन्नई सुपर किंग्स
जेसन होल्डर एक बहुत ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर है इस बात में कोई शक नहीं है। हालाँकि वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे महान खिलाड़ी नहीं हो सकते है लेकिन वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में बिल्कुल फिट बैठ सकते है।
चेन्नई ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले सैम करन और ड्वेन ब्रावो जैसे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को रिलीज कर दिया है। उनकी जगह को भरने के लिए जेसन होल्डर चेन्नई के लिए बिल्कुल सही खिलाड़ी होंगे।
होल्डर ने 2013 में चेन्नई की तरफ से ही अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने उस सीजन में 6 मैच खेले थे और सिर्फ 2 विकेट ही लेने में कामयाब हो पाए थे। होल्डर जैसा ऑलराउंडर अंतिम ओवरों में टीम के लिए तेजी से रन भी बना सकता है और गेंदबाजी करते समय विकेट निकालकर भी दे सकता है।
इसी कारण वो डिफेंडिंग आईपीएल चैंपियन की टीम में बिल्कुल फिट हो सकते है। चेन्नई मेगा नीलामी में इस तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को दोबारा अपनी टीम में शामिल करने के लिए टारगेट कर सकती है।
3. पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है और आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में वो दोबारा अपनी टीम को तैयार करेंगे।
वो टीम में ऐसे खिलाड़ियो को शामिल करना चाहेंगे जो बल्ले और गेंद दोनों से अपना योगदान दे सके। ऐसे में जेसन होल्डर उनके लिए बिल्कुल सही दावेदार होंगे।
उनके टीम में आने से पंजाब किंग्स को कप्तानी का विकल्प भी मिल जाएगा। होल्डर वेस्टइंडीज के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। ऐसे में पंजाब उन पर बोली लगा सकती है।