ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए पूरी तरह तैयार है। जो फरवरी के दूसरे सप्ताह में बैंगलोर में होने वाली है।
दो नई टीमों के मैदान में उतरने के बाद नीलामी के बड़े और बेहतर होने की उम्मीद है। कमिंस जो आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे।
उन्होंने आईपीएल के दूसरा चरण जोकि यूएई में हुआ था उसमें नहीं खेले थे। 2021 में उन्होंने सात मैच खेले थे और 8.83 के इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए थे। बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 93 रन बनाये थे।
इन 93 रन में कमिंस द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली गयी 34 गेंद में 66 रन की पारी भी शामिल थी। कमिंस को कोलकाता ने आईपीएल 2020 की नीलामी में 15.5 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीदा था।
2021 में टीम ने उन्हें इसी कीमत पर अपना साथ बरकरार रखा लेकिन 2022 की मेगा नीलामी से पहले कोलकाता ने इस तेज गेंदबाज को रिलीज कर दिया है। वहीं कमिंस ने पुष्टि कर दी है कि वो आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में हिस्सा लेंगे।
कमिंस ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, “मैंने नीलामी के लिए हां कर दी है लेकिन मैं नीलामी की तारीख से पहले इसके बारे में एक बार जरूर सोचना चाहूंगा।
फिलहाल मेरी योजना आईपीएल खेलने की है। मेरे हिसाब से आपको वर्क लोड के बारे में जानकारी होनी चाहिए। टूर्नामेंट काफी लंबा रहता है और आपको काफी समय मैदान पर गुजारना पड़ता है। कुछ लोग अपने वर्क लोड को दूसरों से बेहतर तरीके से मैनेज कर लेते हैं।”
कुछ टीमें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में उन्हें टारगेट कर सकती है। तो उसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 3 टीमों के बारे में बताने जा रहे है जो पैट कमिंस को इस मेगा नीलामी में टारगेट कर सकती है।
3. चेन्नई सुपर किंग्स
एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम अनुभवी क्रिकेटरों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए जानी जाती है। ऐसे में चेन्नई कमिंस को टारगेट कर सकती है क्योंकि कमिंस के पास ढेर सारा अनुभव है।
वह निचले क्रम में बल्ले से योगदान देने के अलावा पॉवरप्ले और डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा कमिंस एक बेहतरीन फील्डर भी है जो खेल के सबसे छोटे प्रारूप में काफी अहम होता है।
अगर चेन्नई आईपीएल 2022 की नीलामी में सैम करन को वापस अपनी टीम में शामिल करने में फेल हो जाती है तो यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चेन्नई के लिए शानदार विकल्प हो सकता है।
2. पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स ने मेगा नीलामी से पहले अपने कप्तान केएल राहुल को भी रिलीज कर दिया है। ऐसे में टीम पूरी तरह से बदलाव के लिए तैयार है।
इसके अलावा पंजाब टीम में हमेशा से बेहतरीन क्वॉलिटी वाले वाले विदेशी गेंदबाजों की कमी साफतौर पर दिखाई देती है। मैचों में बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद उनके गेंदबाज उन्हें जीत दिलाने में नाकाम रहते है।
ऐसे में पंजाब उन खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन किया हो। इसलिए टीम पैट कमिंस को मेगा नीलामी में टारगेट कर सकती है।
उनके टीम में आने से तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा और वो टीम के लिए कप्तानी भी कर सकते है। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर अनिल कुंबले की कोचिंग वाली फ्रेंचाइजी आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को बड़ी रकम में साइन कर लेती है।
1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की निगाहें पिछले काफी समय से पैट कमिंस पर टिकी हैं। उन्होंने 2021 की नीलामी में उन पर 15.25 करोड़ की बोली लगा दी थी लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 15.5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी यदि वे अपने कमजोर गेंदबाजी विभाग को देखते हुए आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल करने में सफल हो जाते है। इसके अलावा कमिंस को भारत में खेलने का काफी अनुभव है।