भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 265 रन ही बना पाए। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।
उनकी टीम की तरफ से कप्तान टेम्बा बावुमा ने 143 गेंद में 110 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके लगाए। उनका साथ वैन डेर डुसेन ने बखूबी दिया।
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 204 रन की बेहतरीन साझेदारी निभाई। डुसेन ने 96 गेंद में 129 रन की तेज तर्रार पारी खेली अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए।
इन दोनों की शतकीय पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 296 रन का स्कोर बनाया। भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे।
उन्होंने 10 ओवर देते हुए 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उनके अलावा 4 साल बाद टीम में वापसी कर रहे है रविचंद्रन अश्विन ने भी 1 विकेट हासिल किया। इन दोनों के अलावा और कोई गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने बनाये। शिखर ने 84 गेंद में 10 चौकों की मदद से 79 रन की बेहतरीन पारी खेली।
उनके अलावा विराट कोहली ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 63 गेंद का सामना करते हुए तीन चौको की मदद से 51 रन अपने नाम किये। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े।
हालांकि महाराज की गड्ढे में पड़कर घूमी गेंद पर धवन चूक गए और आउट हो गए। इसके बाद कोहली भी चलते बने। पंत ने वनडे में हमेशा की तरह निराश किया और श्रेयस अय्यर सेट होने के बाद विकेट फेंक बैठे। पंत ने 16 और अय्यर ने 15 रन बनाए।
सूर्यकुमार की जगह खेल रहे वेंकटेश ने निराश किया और 2 रन बनाकर आउट हुए। शार्दुल ठाकुर ने नाबाद तेज अर्धशतक लगाया लेकिन दूसरे छोर पर बुमराह के होने की वजह से रन गति में कमी आयी। भारत अंततः मैच हार गया।
इस मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पहली बार कप्तानी कर रहे केएल राहुल भी रन नहीं बना पाए। वह पार्ट टाइम गेंदबाज एडेन मार्कराम का शिकार बने।
उन्होंने मात्र 12 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी, एंडिले फेहलुकवायो और स्पिनर तबरेज शम्सी ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए। सीरीज का तीसरा मैच इसी मैदान पर शुक्रवार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।