आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीमों में बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल करने की पूरी कोशिश करेंगी।
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी थी। आठ मौजूदा टीमों ने रिटेंशन लिस्ट में कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया था।
2022 में होने वाली मेगा नीलामी से पहले रोहित शर्मा, एमएस धोनी, विराट कोहली और केन विलियमसन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने रिटेन किया है।
आईपीएल 2021 के उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने ने सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, युवा वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन किया है।
टीम को इयोन मॉर्गन और दिनेश कार्तिक को बाहर का रास्ता दिखा दिया है क्योंकि दोनों ने आईपीएल 2021 में खराब प्रदर्शन किया था।
केकेआर ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में सात मैच में से केवल दो मैच जीते थे और वो टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थे।
आईपीएल 2021 का दूसरा चरण जो यूएई में खेला गया था वहां टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और फाइनल में अपनी जगह बनाई।
फाइनल में केकेआर को चेनई ने 27 रन से हरा दिया था। अब कोलकाता कुछ बेहतरीन खिलाड़ियो को मेगा नीलामी के जरिये अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी जो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सके।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे कोलकाता टारगेट कर सकती है।
5) नीतीश राणा
बाएं हाथ का यह बल्लेबाज 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुआ और उनकी बल्लेबाजी यूनिट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है।
प्रत्येक सीजन में उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम के लिए लगातार 300 से ज्यादा रन बनाए है और 2021 के आईपीएल में 121.97 के स्ट्राइक रेट से 383 रन अपने नाम किये है।
उनकी 56 गेंदों में 80 रन की शानदार पारी की मदद से ही केकेआर ने एसआरएच को 10 रन से हराया था और टीम ने अपनी 100 वीं आईपीएल जीत भी दर्ज की थी।
राणा केकेआर के लिए मध्यक्रम में अहम भूमिका निभाएंगे और कोलकाता उनको दोबारा अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी।
4) मोहम्मद शमी
शमी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ की थी। हालांकि उसके बाद वो 2014 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) में शामिल हो गए थे और 2018 तक दिल्ली की तरफ से ही खेले।
उन्हें आईपीएल 2019 की नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था। तब से लेकर 2021 तक उन्होंने 42 मैच खेले है और 58 विकेट अपने नाम किये है।
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को रिलीज करने के बाद केकेआर को एक अनुभवी तेज गेंदबाज की आवश्यकता हो सकती है। उनकी इस आवश्यकता को शमी पूरा कर सकते है। इसलिए केकेआर उन्हें मेगा नीलामी में अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
3) निकोलस पूरन
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस सीजन में पंजाब किंग्स के लिए 14 मैच खेले और 169.71 की स्ट्राइक रेट से 353 रन बनाए।
हालाँकि, पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2021 में पूरन का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था। वो 12 मैच में केवल 85 रन ही बना पाए थे। इसी वजह से पंजाब ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
पूरन का कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 में शानदार सीजन रहा, जहां उन्होंने 11 मैच में 163.35 के स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए।
अगर केकेआर उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में सफल हो जाती है तो उनके आने से टीम को एक बेहतरीन विकेटकीपर भी मिल जायेगा। पूरन टीम के मिडिल आर्डर को मजबूती देंगे। वो दिनेश कार्तिक के बिल्कुल सही रिप्लेसमेंट हो सकते है।
2) क्रिस लिन
क्रिस लिन को आईपीएल 2019 के बाद केकेआर ने रिलीज कर दिया था। उसके बाद से लिन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और इन दो सीजन में उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिल पाया जोकि उन्होंने 2021 में खेला था।
लिन 2014 से लेकर 2019 तक कोलकाता के लिए 40 मैच खेले और 1274 रन अपने नाम किये थे। इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले थे। कोलकाता अपने इस बेहतरीन सलामी बल्लेबाज को दोबारा टीम से जोड़ने की पूरी कोशिश करेगी।
1) जोश हेजलवुड
जोश हेजलवुड 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। 31 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने चेन्नई को चौथा आईपीएल खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हेजलवुड ने 2021 में 9 मैच खेले थे और 7.93 के इकॉनमी रेट की मदद से 11 विकेट हासिल किये थे।
हेजलवुड का 2021 में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस समय कोलकाता पैट कमिंस और लॉकी फर्ग्यूसन का रिप्लेसमेंट खोज रही है। उनकी इस खोज को हेजलवुड खत्म कर सकते है। उनके टीम में आने से कोलकाता के तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी।