आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे फाफ डु प्लेसिस को टीम ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है।
2021 में वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान पर काबिज थे। पहले स्थान पर चेन्नई के ही रितुराज गायकवाड़ मौजूद थे। गायकवाड़ ने 16 मैच खेलते हुए 136.26 के स्ट्राइक रेट की मदद से 636 रन अपने नाम किये थे।
वहीं फाफ ने 16 मैच में 138.20 के स्ट्राइक रेट की मदद से 633 रन बनाये थे। आईपीएल 2021 का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, मोइन अली और रुतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था।
ऐसे में फाफ डु प्लेसिस फरवरी के दूसरे सप्ताह में होने वाली मेगा नीलामी में शामिल हो सकते है। साउथ अफ्रीका के इस बेहतरीन बल्लेबाज को कई टीमें निशाना बना सकती है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 4 टीमों के बारे में बताने जा रहे है, जो डु प्लेसिस को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
4. मुंबई इंडियंस
5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में फाफ डु प्लेसिस को अपनी टीम में शामिल करने के लिए टारगेट कर सकती है।
रोहित शर्मा के साथ पहले क्विंटन डी कॉक पारी की शुरुआत करते थे लेकिन मुंबई ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
इसी वजह से मुंबई अपनी टीम के लिए एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज को खोज रही है, जो सलामी बल्लेबाज डी कॉक की जगह ले सके। मुंबई की इस खोज को डु प्लेसिस खत्म कर सकते है।
डु प्लेसिस ने आईपीएल 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने 16 मैच में 633 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले है।
उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 100 मैच खेले है और 131.08 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2935 रन बनाये है। ओपनिंग स्लॉट में वह मुंबई इंडियंस के लिए भरोसेमंद खिलाड़ी होंगे।
3. पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल को फ्रेंचाइजी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हालांकि टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी लेकिन किसी वजह से बात नहीं बन पायी। राहुल के नई फ्रेंचाइजी लखनऊ से जुड़ने की संभावना है।
उनके जानें से टीम ने एक बेहतरीन कप्तान और सलामी बल्लेबाज खो दिया है। उनकी इस जगह को भरने के लिए फाफ डु प्लेसिस एक बेहतरीन विकल्प हो सकते है।
पंजाब ने इस साल मयंक अग्रवाल और युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है। अगर फाफ टीम में आ जाते है तो मयंक के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते है। फाफ के आने से पंजाब को मजबूती मिलेगी।
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक और टीम है जो आईपीएल 2022 की नीलामी में फाफ डु प्लेसिस को टीम में लेने के लिए इच्छुक हो सकती है।
एबी डिविलियर्स अब आरसीबी का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। डु प्लेसिस डिविलियर्स की जगह को भर सकते है।
इसलिए आरसीबी डिविलियर्स द्वारा टीम में छोड़े गए खाली स्थान को भरने के लिए डु प्लेसिस को मेगा नीलामी में निशाना बना सकती है।
1. चेन्नई सुपर किंग्स
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल हुए थे और तब से लेकर 2021 के आईपीएल तक वो इसी टीम से खेलते हुए आ रहे थे।
इस दौरान उन्होंने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। फाफ ने चेन्नई के लिए 47 मैच खेले है और 1640 रन अपने नाम किये है।
ऐसे में चेन्नई इस बल्लेबाज को अपनी टीम में दोबारा शामिल जरूर करना चाहेगी। उनके आने से टीम को एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ-साथ एक बेहतरीन फील्डर भी मिल जाएगा।