आईपीएल में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन ने अभी तक आईपीएल में कुल 32 मैच खेले है।
इन 32 मैच में उन्होंने 9.21 इकॉनमी रेट से 32 विकेट हासिल किये है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उनके नाम 149.77 के स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए है।
सैम 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आये थे। हालांकि मेगा नीलामी से पहले चेन्नई ने उन्हें रिटेन नहीं किया था।
ऐसे में इस बेहतरीन ऑलराउंडर को मेगा नीलामी में कई टीमें टारगेट कर सकती है। अगर वो बड़ी कीमत पर बिकते है तो किसी को कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 5 टीमों के बारे में बताने जा रहे है। जो सैम करन को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
1. चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई ने 2022 की मेगा नीलामी से पहले रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, मोइन अली और रितुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था। टीम ने सैम करन को रिलीज कर दिया था। करन 2020 में चेन्नई की टीम में शामिल हुए थे।
एमएस धोनी ने आईपीएल 2020 में इंग्लैंड के सीमर का बहुत अच्छे तरीके से इस्तेमाल किया था। करन ने 2020 में 14 मैच खेले थे और 8.19 इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए थे। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाये थे।
उन्होंने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था। करन ने 2021 में केवल 9 मैच खेले और 9 ही विकेट हासिल किये।
बल्लेबाजी उनको इस सीजन में करने को ज्यादा नहीं मिली। सैम करन टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े एसेट में से एक है और सीएसके उन्हें वापस टीम में लाना चाहेगी।
2. अहमदाबाद/ लखनऊ
अहमदाबाद और लखनऊ इस सीजन में जुड़ने वाली दो नयी टीमें है। वो आईपीएल 2022 में मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरना चाहते है जिससे कि वो ट्रॉफी को अपने नाम कर सके।
ऐसे में उन्हें बल्लेबाजों, गेंदबाजों के अलावा बेहतरीन ऑलराउंडर की भी जरुरत होगी। जो टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से अपना योगदान दे सके।
ऐसे में इंग्लैंड के सैम करन इन दोनों टीमों के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों में से बाजी कौन मारता है।
3. दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ने 2022 की मेगा नीलामी से पहले अपने विदेशी ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
ऐसे में उनकी जगह को भरने के लिए सैम करन दिल्ली के लिए बिल्कुल सही खिलाड़ी है। दिल्ली कैपिटल्स अगर उन्हें बड़ी रकम में खरीद लेती है तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।
उनके टीम में आने से एक बेहतरीन गेंदबाज मिल जाएगा जो पावरप्ले में विकेट निकालकर दे सकता है। वहीं बल्लेबाजी में भी टीम के लिए जरुरत पड़ने पर रन बना सकता है।
4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक और टीम है जो आईपीएल 2022 की नीलामी में सैम करन को निशाना बना सकती है। जब 2019 के बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें बाहर निकाल दिया था।
उसके बाद करन चेन्नई की टीम में शामिल हुए और उनके लिए महत्वपूर्ण तेज गेंदबाज के रूप में उभरकर सामने आये। उन्होंने चेन्नई के लिए 23 मैच में 22 विकेट निकाले थे और साथ ही साथ बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
बैंगलोर को इस समय एक बेहतरीन ऑलराउंडर की कमी खल रही है और उनकी इस कमी को इंग्लैंड का यह ऑलराउंडर खत्म कर सकता है।
5. राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 2008 के पहले एडिशन को अपने नाम किया था। उसके बाद से इस टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।
राजस्थान के 2021 के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 14 मैच खेले जिसमें से 9 हारे और 5 मैच जीते। इस कारण वो अंकतालिका में सातवें स्थान पर काबिज थे।
टीम ने इस साल कप्तान संजू सैमसन, जोस बटलर और अनकैप्ड खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया है।इस सीजन में राजस्थान नयी शुरुआत करना चाहेगा।
इसके लिए वो अपनी टीम में ऐसे ऑलराउंडर को शामिल करना चाहेगा। जो गेंदबाजी करने के साथ-साथ जरुरत पड़ने पर टीम के लिए उपयोगी रन भी बना सके।
ऐसे में राजस्थान सैम करन को अपने साथ जोड़ सकते है। बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज राजस्थान के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करेगा। इसके अलावा वो बल्ले सभी योगदान देने में माहिर है।