विराट कोहली की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। हर मैच के साथ कोई ना कोई रिकॉर्ड उनके नाम जुड़ ही जाता है। विराट के नाम टेस्ट क्रिकेट में सात हजार से ज्यादा रन दर्ज है।
इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक निकले है। वहीं वनडे क्रिकेट में वो 254 मैच में 12 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस दौरान वनडे में उन्होंने 43 शतक लगाए है। विराट को आईसीसी द्वारा इस दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे प्लेयर भी घोषित कर दिया है।
विराट एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक शानदार कप्तान भी है। वो अपनी आक्रामक कप्तानी के लिए मशहूर है और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने कई बड़ी सफलताएं अपने नाम की है।
उन्हीं की कप्तानी में भारत ने 2018-19 के दौरे पर पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में मात दी थी। ये कारनामा करके दिखाने वाली वो पहली भारतीय टीम बनी थी।
हालांकि ऐसा नहीं है कि कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने सिर्फ जीत ही हासिल की हो। कई बार टीम को शर्मनाक हार भी झेलनी पड़ी है।
तो इस चीज को लेकर आज हम आपको चार ऐसे मैचों के बारे में बताने जा रहे है जब विराट की कप्तानी में भारतीय टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा हो।
1. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल 2017
ये एक ऐसी हार थी जो लंबे समय तक भारतीय फैंस भूलने वाले नहीं है। इंग्लैंड में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को बुरी तरह से हार का स्वाद चखा दिया था।
इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम किसी तरह गिरते-पड़ते फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी।
दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले के होने से पहले यही कयास लगाए जा रहे थे कि भारत आसानी से पाकिस्तान को मात दे देगा। हालांकि मुकाबले के दौरान बिल्कुल इसका उलटा दिखाई दिया।
पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर 339 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम सिर्फ 158 रन पर ढेर हो गयी और टीम को 180 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
2. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में मिली हार
2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को एडिलेड में मिली हार रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो चुकी हैं। दरअसल भारतीय टीम इस मैच की दूसरी पारी में 36 रन पर ही ढेर हो गयी थी।
भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने पहली पारी में 244 रन का स्कोर बनाया और जवाब में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 191 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। इस तरह भारतीय टीम को 53 रन की बढ़त मिली।
इस मैच पर उनकी पकड़ काफी मजबूत दिखाई दे रही थी। हालांकि खेल के तीसरे दिन पहले सेशन में पूरी भारतीय टीम सिर्फ 36 रन पर ही सिमट गई।
टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब नहीं हो सका। ये भारत का टेस्ट इतिहास में सबसे कम स्कोर है। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर इस मैच को अपने नाम कर लिया।
3. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली करारी शिकस्त
इस वर्ल्ड कप में भारत का पहल मैच अपने प्रबल विरोधी पाकिस्तान के साथ था। पाकिस्तान टीम ने इस मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेटों से बुरी तरह से मात दे दी। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 151 रन का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोये आसानी से हासिल कर लिया। पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में भारत के खिलाफ ये पहली जीत बनी।
इससे पहले टीम 5 बार वर्ल्ड कप में भारत से भिड़ी थी और पांचों बार टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं विराट कोहली वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हारने वाले पहले कप्तान बन गए।
4. वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में झेलनी पड़ी हार
2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सबकी पसंदीदा मानी जा रही थी। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारत को वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था और लीग स्टेज में टीम ने प्रदर्शन भी शानदार किया।
हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा और इस हार के साथ टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गयी थी। भारतीय टीम की इस हार की उम्मीद किसी ने नहीं की थी।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर सिर्फ 239 रन ही बनाए। भारतीय बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए ये लक्ष्य आसान लग रहा था।
लेकिन भारतीय टीम 221 रन बनाकर ही ढेर हो गयी थी। इस मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा और के एल राहुल जैसे दिग्गज बल्लेबाज रन नहीं बना पाए थे।