पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल के आगामी सीजन में राशिद खान को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
मीडिया में इस बात की खबरें आ रही है कि राशिद खान लखनऊ की बजाय अहमदाबाद की टीम में शामिल हो सकते है।
इस पर आकाश ने कहा है कि अगर ऐसा होता है तो ये बिल्कुल शानदार चयन होगा। आईपीएल के आगामी सीजन में दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ खेलती हुई दिखाई देंगी।
ये दोनों टीमें मेगा नीलामी से पहले कुछ खिलाड़ियों को ड्रॉफ्ट के जरिए अपने साथ जोड़ सकती है। इसके लिए इन दोनों टीमों को 22 जनवरी तक का समय दिया गया है।
इन दोनों टीमों के आने से आईपीएल में अब कुल 10 टीमें हो चुकी हैं और फैंस को आईपीएल देखने का और ज्यादा मजा आने वाला है।
इससे पहले ये खबर आ रही थी कि लखनऊ फ्रेंचाइजी राशिद खान को अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है। अभी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उसके अनुसार राशिद अहमदाबाद की टीम का हिस्सा बन सकते है।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर राशिद खान को लेकर आकाश चोपड़ा ने अपनी बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा, खबरें ये चल रही है कि हार्दिक पांड्या अहमदाबाद की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले है।
वहीं इशान किशन और राशिद खान के भी अहमदाबाद टीम में शामिल होने को लेकर चर्चा चल रही है। इसका मतलब ये हुआ कि राशिद लखनऊ की टीम का हिस्सा बनने नहीं जा रहे है।
ये एक तरह का शानदार चयन है। उम्मीद यही की जा रही थी कि केएल राहुल और राशिद खान दोनों लखनऊ टीम का हिस्सा बनने वाले है लेकिन शायद राशिद अहमदाबाद की टीम का हिस्सा बनेंगे।
राशिद खान ने 2017 में आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपना डेब्यू किया था। तब से लेकर वो 2021 तक इसी टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आये थे।
इस दौरान उन्होंने हैदराबाद को 76 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 6.33 के बेहतरीन इकॉनमी के साथ 93 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
अब राशिद किस टीम की तरफ से आईपीएल 2022 में खेलते हुए नजर आएंगे ये आने वाले कुछ दिनों में पता चल जाएगा।
राशिद जैसे वर्ल्ड के बेहतरीन टी20 स्पिनर को अपने साथ जोड़ने के लिए लखनऊ और अहमदाबाद बड़ी बोली लगाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।