राजस्थान रॉयल्स (आरआर) इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन के विजेता थे। शेन वार्न की कप्तानी में खेलते हुए इस अंडरडॉग टीम ने आईपीएल 2008 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को चौंका दिया था।
हालांकि, उसके बाद से रॉयल्स कभी भी ट्रॉफी जीतने कामयाब नहीं हुए है। राजस्थान बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ,अजिंक्य रहाणे, जोफ्रा आर्चर, संजू सैमसन और कई अन्य खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर चुकी हैं।
ये सभी खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के लिए कई मैच खेले है। लेकिन हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो इस टीम का हिस्सा थे लेकिन फिर भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया।
1. जस्टिन लैंगर
वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई मुख्य कोच जस्टिन लैंगर 2008 में आईपीएल जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे।
आरआर ने उन्हें 2009 सीजन के लिए भी अपने साथ बरकरार रखा, लेकिन लैंगर कभी भी आईपीएल में अपना डेब्यू नहीं कर पाए।
लैंगर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए केवल एक मैच खेला। जो ब्रिटिश एशियन चैलेंज टी20 चैरिटी मैच में मिडलसेक्स के खिलाफ था।
2. आकाश चोपड़ा
सर्वकालिक महान क्रिकेटर आकाश चोपड़ा अपने आईपीएल करियर में दो टीमों के लिए खेले है। जहां चोपड़ा शुरुआत के दो सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे।
उन दो सीजन में उन्होंने कुल मिलाकर 7 मैच खेले और 74.65 के खराब स्ट्राइक रेट से मात्र 53 रन बनाये। बहुतों कम क्रिकेट फैंस को पता होगा कि वह राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा भी थे।
चोपड़ा को 2011 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया। वो दो सीजन इस फ्रेंचाइजी के साथ रहे। हालांकि इस दौरान वो एक भी मैच खेलने में कामयाब नहीं हो सके थे।
3. दीपक चाहर
दीपक चाहर एक दशक पहले आईपीएल में डेब्यू कर सकते थे। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 2011 में अपनी टीम में शामिल किया था।
आकाश चोपड़ा की तरह, चाहर दो साल तक आरआर टीम का हिस्सा रहे, लेकिन टीम के लिए कभी भी अपना डेब्यू नहीं कर सके। दीपक चाहर घरेलू क्रिकेट भी राजस्थान के लिए ही खेलते है।
इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल में अपना डेब्यू 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए किया था। इसके बाद वो 2017 में भी इसी टीम का हिस्सा रहे।
2018 में जब वो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल हुए। उन्होंने चेन्नई के लिए ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है।
4. पॉल कॉलिंगवुड
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर पॉल कॉलिंगवुड ने 2010 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था।
एक साल बाद उनको राजस्थान रॉयल्स से कॉन्ट्रैक्ट मिल गया लेकिन वो उनके लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए। कॉलिंगवुड 2011 और 2012 सीजन के लिए आरआर टीम में थे लेकिन आईपीएल मैच में उनकी आखिरी बार प्लेइंग इलेवन में जगह 2010 में ही बनी थी।
कॉलिंगवुड ने अपने आईपीएल करियर में सिर्फ 8 मैच ही खेले है और 130.13 के स्ट्राइक रेट से 203 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6 पारियों में 6.81 के इकॉनमी रेट की मदद से 5 विकेट अपने नाम किये थे।
5. दिनेश चांदीमल
श्रीलंकाई बल्लेबाज दिनेश चांदीमल अभी तक आईपीएल में अपना डेब्यू नहीं कर पाए है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को 2012 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था।
हालांकि लिस्ट में शामिल अन्य नामों की तरह चांदीमल भी आरआर जर्सी पहनकर एक भी मैच खेलने में कामयाब नहीं हुए।
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह इस साल मेगा नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं और क्या एक दशक के बाद वो अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी में वापसी करने में सफल हो पाएंगे।