डेविड वॉर्नर के लिएआईपीएल में पिछला साल काफी खराब गया था। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 4000 से ज्यादा रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर से आईपीएल 2021 के पहले हाफ में टीम की कप्तानी छीन ली गयी थी।
2016 में उनकी कप्तानी में टीम ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके अलावा आईपीएल 2021 के कुछ मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए टीम से बाहर किए जाने को लेकर हैदराबाद के मैनेजमेंट पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
आईपीएल 2021 में लगातार मैचों में रन नहीं बनाने के कारण और फ्रेंचाइजी के साथ उनके संबंधों में खटास आने की वजह से टीम ने आगामी सीजन के लिए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
हालांकि यूएई में टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करके अपनी बल्ले से उनको जवाब दे दिया है। अब उनके टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन के बाद वॉर्नर पर आगामी आईपीएल मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी उन पर बड़ी बोली लगा सकती है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने जिस तरह से वॉर्नर को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया था वह उससे नाराज थे। इसको लेकर वार्नर कई बार सोशल मीडिया के जरिये अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।
डेविड वॉर्नर ने चैट शो ‘बैकस्टेज विद बोरिया’ में कहा, ”अगर आप एक कप्तान को ड्राप करते है और फिर उसे टीम में जगह नहीं दे रहे है, जो आपकी टीम के लिए इतना कुछ कर चुके हो तो आप टीम में मौजूद युवा खिलाड़ियों को क्या मैसेज देना चाह रहे है?
ग्रुप में मौजूद सदस्यों को इससे क्या मैसेज जाएगा? मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का हो रहा है कि दूसरे लोग अब सोच रहे हैं, ‘ओह, मेरे साथ ऐसा कैसे हो गया है।”
वॉर्नर ने कहा, ”अंत में जो भी कुछ हुआ, आपको उसका सामना करना पड़ेगा। अगर आप चाहते हैं कि बातचीत हो तो उन्हें करनी चाहिए। यह आसान है।
उनसे कतराना सही नहीं है। मैं किसी को कुछ नहीं कहूंगा। मैं वहां बैठूंगा और इसको वैसे ही मानूंगाजैसा कि वह है। क्योंकि आप मुझे टीम में नहीं चुना जा रहा हैं। मुझे पता था कि इससे फैंस को दुख होगा।
वे वही ह जो एक टीम फ्रेंचाइजी बनाया करते है। वे आपके ब्रांड को बढ़ाते है। दुनिया की महानतम टीमों में आइकन खिलाड़ी हैं।
मैं उस टीम का लंबे समय से हिस्सा रहा हूं। केन विलियमसन लंबे समय से मौजूद हैं आप एक ब्रांड बनाते हैं और आप उस ब्रांड के साथ आगे बढ़ना पसंद करते हैं।”
वॉर्नर ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, “उन्होंने वास्तव में इसे महसूस किया और इससे मुझे दुख होता है क्योंकि मैं जहां खेलता हूं उसके लिए जुनूनी हूं। मैं किसी भी तरह से फैंस के साथ जुड़ा रहना चाहूंगा।
क्योंकि मैं जानता हूँ कि फैंस कितने जरुरी होते है। वे बच्चे जो खेल के मैदान में सचिन, विराट, मेरे जैसा, विलियमसन, स्टीव स्मिथ जैसा बनना चाहते हैं। हमें उनसे जुड़ना होगा। अगर वे ऐसा कुछ देखते हैं, तो इससे उन्हें दुख होता है।”