दीपक चाहर ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई है। आईपीएल में दीपक चाहर पिछले कुछ सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे है।
दीपक चाहर को आईपीएल की इस साल होने वाली मेगा नीलामी से पहले चेन्नई ने रिलीज कर दिया है। अब ऐसे में यहां दीपक चाहर जैसे स्ट्राइक गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कई फ्रेंचाइजी प्रयास करेंगी।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 5 टीमों के बारे में बताने जा रहे है जो दीपक चाहर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए टारगेट कर सकती है।
1. चेन्नई सुपर किंग्स
दीपक चाहर ने धोनी की कप्तानी में सीएसके टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। धोनी दीपक से बेस्ट निकलवाना अच्छे से जानते है।
इसके अलावा वो धोनी की कप्तानी में 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की और से भी खेल चुके हैं। 2016 से 2017 तक दीपक राइजिंग पुणे सुपरजाइंट की ओर से खेले थे और 2018 से 2021 तक चेन्नई के लिए खेले थे।
चेन्नई के लिए इस स्विंग गेंदबाज ने 58 मैच खेले है और 58 ही विकेट लिए है। दीपक पावरप्ले में विकेट निकालना जानते है और ऐसे में चेन्नई उन्हें दोबारा अपनी टीम में शामिल करने के लिए टारगेट कर सकती है।
2. सनराइजर्स हैदराबाद
दीपक चाहर इस साल की मेगा नीलामी में मोटी रकम में बिक सकते है। इस तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम के लिए और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, नटराजन को रिलीज कर दिया है। ऐसे में टीम दीपक को टारगेट कर सकती है।
वो पावरप्ले में टीम को विकेट निकालकर देते है। इसके अलावा वो जरुरत पड़ने पर बल्ले से भी अपना योगदान दे सकते है। इसी वजह से हैदराबाद उन पर बोली लगा सकती है।
3. राजस्थान रॉयल्स
दीपक राजस्थान की तरफ से ही घरेलू क्रिकेट खेलते है और घरेलू टीम के लिए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
ऐसे में राजस्थान रॉयल्स मेगा नीलामी में अपने इस लोकल खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। इस समय राजस्थान को तेज गेंदबाजी विभाग में भी मजबूत विकल्पों की जरूरत है।
ऐसे में दीपक से बेहतर कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता है। अगर राजस्थान मेगा नीलामी में दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज पर दांव खेलती है तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।
4. लखनऊ/अहमदाबाद
आईपीएल के 15वें सीजन में 10 टीमें खेलती हुई दिखाई देंगी। इस सीजन में पुरानी 8 टीमों के अलावा 2 नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद की एंट्री हो चुकी हैं।
दोनों ही टीमें नीलामी में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को टारगेट करेंगी। जिससे टीम का बैलेंस बना रहे। ऐसे में दोनों ही टीमें दीपक चाहर की स्विंग गेंदबाजी का फायदा उठाना चाहेंगी।
उनके टीम में आने से तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत होगा और वो बल्लेबाजी भी कर सकते है। ऐसे में इन दोनों नई फ्रेंचाइजियों के बीच दीपक चाहर को अपनी टीम में शामिल करने को लेकर होड़ लग सकती है।
5. पंजाब किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस तेज गेंदबाज को आईपीएल 2022 के मेगा नीलामी से पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज को रिलीज कर दिया है। फ्रेंचाइजी अब दोबारा से अब एक नयी टीम बनाएगी।
ऐसे में टीम को एक ऐसे गेंदबाज की जरुरत होगी जो टीम को पावरप्ले में और अंतिम ओवरों में विकेट निकालकर दे सके। इसी वजह से वो दीपक को जरूर टारगेट करेंगे।