आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी बस अब एक महीने दूर रह गयी है और सभी टीमों ने इसके लिए अपनी-अपनी रणनीतिक प्रक्रियाओं पर काम करना शुरू कर दिया है।
रिपोर्टों की मानें तो आगामी मेगा नीलामी आईपीएल इतिहास की आखिरी मेगा नीलामी हो सकती है। यही वजह है कि सभी 10 फ्रेंचाइजी पूल में उपलब्ध सबसे बड़े नामों को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है।
आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले रिलीज किए गए बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक शिमरोन हेटमायर भी शामिल है। वेस्टइंडीज का बल्लेबाज सीमित ओवरों के क्रिकेट का बेहतरीन खिलाड़ी है।
जिसके नाम 111 टी20 पारियों में 131.10 के स्ट्राइक रेट के साथ 2,339 रन दर्ज है। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए है। टी20 में उनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन का है।
हेटमायर ने आईपीएल में भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने 31 आईपीएल मैच में 151.17 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ अपने खाते में 517 रन जोड़े है।
इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है। कैरेबियाई स्टार बड़ी हिट लगाने में माहिर है और मैच को किसी भी पल पलटने का माद्दा रखता है। वो 2021 दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे और टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है।
ऐसे में हेटमायर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच जंग देखने को मिल सकती है।
तो उसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 3 टीमों के बारे में बताने जा रहे है। जो 25 वर्षीय हेटमायर को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल में शिमरोन हेटमायर को साइन करने वाली पहली फ्रेंचाइजी थी। बैंगलोर ने कैरेबियन स्टार को 2019 में 4.20 करोड़ खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था।
हालांकि उन्हें उस सीजन में खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले। हेटमायर ने 2019 में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में स्पिन को फेवर करनी वाली पिच पर अपना आईपीएल डेब्यू किया।
वह अपना खाता खोलने से पहले उस मैच में रन आउट हो गए थे। हेटमायर को उसके बाद आरसीबी ने 4 बार और प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया। इन 4 मैचों में उनके बल्ले से 123.28 के स्ट्राइक रेट से 90 रन निकले।
इस दौरान वो एक अर्धशतक भी लगाने में कामयाब हो गए थे। बैंगलोर ने उन्हें आईपीएल 2020 से पहले रिलीज कर दिया था। लेकिन आरसीबी उन्हें आईपीएल 2022 नीलामी में फिर से साइन कर सकती है क्योंकि एबी डिविलियर्स के संन्यास के बाद उन्हें मध्यक्रम में एक बड़े हिटर की जरूरत है।
2. सनराइजर्स हैदराबाद
शिमरोन हेटमायर ने सनराइजर्स हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी स्टेडियम में एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। उस मैच में उन्होंने 136.59 के स्ट्राइक रेट से 56 रन अपने नाम किये थे।
अपने आईपीएल करियर में हेटमायर ने एक बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता है और यह पुरुस्कार उन्होंने 2019 में हैदराबाद के खिलाफ जीता था। कुल मिलाकर कैरेबियाई खिलाड़ी ने ऑरेंज आर्मी के खिलाफ 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 164 रन बनाए है।
हेटमायर का एसआरएच के घरेलू मैदान पर अच्छा रिकॉर्ड है। एसआरएच के टीम प्रबंधन ने उनकी प्रतिभा पर ध्यान दिया होगा जब उनकी टीम उनके खिलाफ खेली थी। अब जब हैदराबाद में ब्रायन लारा उनके बल्लेबाजी कोच के रूप में मौजूद है तो ऑरेंज आर्मी आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में हेटमायर को टारगेट कर सकती है।
3. अहमदाबाद
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शिमरोन हेटमायर ने अच्छा प्रदर्शन किया है और ऐसे में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी उन्हें 2022 की मेगा नीलामी में खरीदने के लिए टारगेट कर सकती है।
जहां कुछ बल्लेबाज अहमदाबाद की पिच पर रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आये है। वहीं हेटमायर का उस पिच पर आईपीएल मैचों में 230 का स्ट्राइक रेट है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2022 की नीलामी में वेस्टइंडीज के हार्ड-हिटर को कौन सी फ्रेंचाइजी साइन करती है।