साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर ने बल्ले और गेंद दोनों से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अब उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
उनका कहना है कि शार्दुल ठाकुर वो काम कर रहे हैं जिसकी उम्मीद हम हार्दिक पांड्या से कर रहे थे। शार्दुल ठाकुर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अभी तक जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन करके दिखाया है।
उन्होंने जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में मेजबान टीम की पहली पारी में शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
जब भी भारतीय टीम को विकेट की जरूरत महसूस हुई, शार्दुल ठाकुर ने टीम को विकेट निकालकर दिया। अन्य गेंदबाज उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जितना ठाकुर ने करके दिखाया है।
इसके बाद भारत की दूसरी पारी में उन्होंने बल्ले से भी 28 रन की तेजतर्रार पारी खेली और भारतीय टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
शार्दुल ठाकुर के इस बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन से आकाश चोपड़ा काफी प्रभावित हुए है और उनका कहना है कि इसी चीज की उम्मीद टीम को हार्दिक पांड्या से थी लेकिन उनका काम शार्दुल ठाकुर करते हुए नजर आ रहे है।
आकाश चोपड़ा ने कहा, “शार्दुल ठाकुर वो चीज कर रहे है जिसकी उम्मीद हम हार्दिक पांड्या से कर रहे थे। कम विकल्प होने की वजह से हम लगातार हार्दिक पांड्या को मौके दिए जा रहे थे कि वो बल्ले से रन भी बनाएंगे और आपको विकेट भी लेकर देंगे।
हालांकि हार्दिक और शार्दुल ठाकुर के बीच तुलना नहीं कर सकते है। बल्लेबाजी की बात की जाए तो हार्दिक ठाकुर से थोड़े आगे है।
वहीं शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी हार्दिक से ज्यादा बेहतर है। शार्दुल अहम रन बना रहे है और अहम मौकों पर विकेट भी हासिल करते है और पूरी तरह से वो एंटरटेनिंग रहता हैं। मैं उन्हें वो काफी पसंद करता हूँ।”
उन्होंने आगे कहा, “ठाकुर साहब ने जो काम करके दिखाया है वो शानदार है। पहले उन्होंने सात विकेट चटकाए और फिर इसके बाद बल्ले से 24 गेंद में 28 रन की पारी खेली।
आपको हो सकता है कि कल मिली हार के बाद उन 28 रन की अहमियत का अंदाजा ना लगे। उन्होंने हनुमा विहारी के साथ 41 रन की अहम साझेदारी की अगर वो नहीं होती तो भारत तीसरे दिन ही हार जाता।
वहीं भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या लंबे समय से चोट और खराब फॉर्म से जूझ रहे है। वह पीठ की चोट से परेशान चल रहे है और इसलिए वो गेंदबाजी भी बहुत कम कर रहे है।
वो अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आये थे। उन्होंने 2021 आईपीएल में भी खेले थे लेकिन वहां पर भी वो रन बनाने में नाकाम रहे थे और उन्होंने गेंदबाजी भी नहीं की थी।
जब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप चुना गया तभी भी टीम में उनके चुने जानें पर सवाल खड़े किये गए थे। वर्ल्ड कप में भी उनका खराब प्रदर्शन जारी था।