दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज मार्को जानेसन के साथ जसप्रीत बुमराह की तीखी बहस देखने को मिली, जब भारत की दूसरी पारी में बुमराह बल्लेबाजी कर रहे थे।
अब इस चीज पर पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उनका कहना है कि बुमराह का ये वाला रूप भी हमें देखने को मिला है लेकिन उनकी ये चीज मुझे पसंद नहीं आती है।
जसप्रीत बुमराह आम तौर पर वैसे शांत रहने वाले खिलाड़ी माने जाते हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन उनकी मैदान पर उनकी तीखी बहस देखने को मिली थी।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज मार्को जानेसन बुमराह को लगातार बाउंसर गेंदबाजी कर रहे थे और बुमराह इस पर अपना आपा खो बैठे।
इसके बाद दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आ गए और अम्पायर ने आकर मामलें को शांत कराया।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो को दिए इंटरव्यू में संजय मांजरेकर से जसप्रीत बुमराह के गुस्से वाले स्वभाव के बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने इसका उत्तर देते हुए कहा, “ये काफी दिलचस्प चीज है।
इंग्लैंड में भी बुमराह के साथ हमने ऐसा होते हुए देखा था लेकिन मुझे बुमराह का ये साइड पसंद नहीं आता है। मुझे उनकी ये चीज नहीं देखनी है।
मुझे अच्छा लगता है जब मामला काफी गर्म होने के बावजूद जसप्रीत बुमराह अपनी मुस्कुराहट के साथ उसका जवाब देते हैं तो वो काफी शानदार रहता है।”
आपको बता दें कि मार्को जानेसन ने कुछ बाउंसर गेंदें लगातार डाली और बुमराह इस पर पुल शॉट खेलने की कोशिश करते रहे लेकिन वो उसमें कामयाब नहीं हो पाए और गेंद कई बार उनके कंधे से जाकर लगी।
इस पर एक समय के बाद बुमराह ने गेंदबाज को कुछ कहा। वह क्रीज से बाहर निकलकर आ गए। उधर से गेंदबाज जानेसन भी बुमराह की तरफ चलकर आए।
इस बीच मैदानी अम्पायर और कुछ खिलाड़ी बीच-बचाव में आ गए और दोनों खिलाड़ियों को अपनी-अपनी जगह भेज दिया।
इस ओवर में हालांकि कोई रन नहीं बन सका लेकिन कागिसो रबाडा के अगले ओवर में बुमराह ने शानदार छक्का लगा दिया।
रबाडा ने बुमराह को छोटी गेंद फेंकी लेकिन बुमराह ने उसको हवाई यात्रा का सफर तय करा दिया। बुमराह ने 14 गेंद खेलीं और 1 छक्के की मदद से 7 रन अपने नाम किये। इसके बाद बुमराह को लुंगी एनगिडी ने कैच आउट करवाया।
इस कैच को जानेसन ने ही पकड़ा। भारत अपनी दूसरी पारी में 266 रन पर सिमट गया जिससे दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य मिला।
चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ जहां दक्षिण अफ्रीका ने आसानी के साथ 7 विकेट शेष रहते मैच जीत लिया।