रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) 2008 में आईपीएल के पहले एडिशन में शामिल हुई थी और तब से खेले जाने वाले हर आईपीएल सीजन का वो हिस्सा रही है।
बैंगलोर कई बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं और तीन बार फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि आरसीबी अभी तक अपना पहला खिताब नहीं जीत पायी है।
लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े खिलाड़ी उनकी टीम से खेले है। इनमें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, युवराज सिंह, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, शिवनारायण चंद्रपॉल, डेनियल विटोरी, ब्रेंडन मैकुलम, केविन पीटरसन, रॉस टेलर और टीएम दिलशान शामिल हैं।
इन सभी खिलाड़ियों ने कई मैचों में आरसीबी को रिप्रेजेंट किया है। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे है जिन्हें टीम में शामिल तो किया गया लेकिन खेलने का मौका कभी नहीं मिल पाया।
1. नुवान प्रदीप
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2011 के आईपीएल सीजन के लिए श्रीलंकाई तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप को शामिल किया था। प्रदीप ने तब तक श्रीलंका के लिए सीमित ओवरों के प्रारूप में अपना डेब्यू नहीं किया था।
जैसी कि उम्मीद थी श्रीलंकाई खिलाड़ी को उस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया और बैंगलोर ने उन्हें अगले साल बाहर का रास्ता दिखा दिया।
नुवान प्रदीप ने 2016 में अपना टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वो 16 मैच खेल चुके हैं और 9.41 के खराब इकॉनमी रेट से सिर्फ 15 ही विकेट लेने में सफल हुए है।
2. नाथन ब्रेकन
नाथन ब्रेकन 2007 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीतने के एक साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिला था।
जबकि आरसीबी ने उन्हें 2009 सीजन के लिए अपनी टीम में बनाए रखा लेकिन चोटों के कारण ब्रेकन कभी भी टीम के लिए कोई मैच नहीं खेल पाए।
वहीं अगर ब्रेकन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 मैच खेले है। इन 19 मैच में उन्होंने 6.97 के इकॉनमी रेट से 19 बल्लेबाजों को ही अपना शिकार बनाया है।
3. सुब्रमण्यम बद्रीनाथ
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में जाने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 95 आईपीएल मैच खेल चुके थे।
बद्रीनाथ का आईपीएल रिकॉर्ड बहुत अच्छा था लेकिन आरसीबी ने उन्हें किसी भी मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया। इसी वजह से यह बद्रीनाथ का आखिरी आईपीएल सीजन साबित हुआ।
चेन्नई और अपने आईपीएल करियर में उन्होंने जो 95 मैच खेले है उनमें 118.89 स्ट्राइक रेट के साथ 1441 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 11 अर्धशतक भी देखने को मिले है।
4. स्टीव स्मिथ
इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले स्टीव स्मिथ 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हुए थे। उस समय उन्हें लेग-स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर माना जाता था।
स्मिथ ने बैंगलोर के लिए एक भी मैच नहीं खेला और 2011 में नीलामी में शामिल हो गए जहाँ उन्हें कोच्चि टस्कर्स केरला ने अपनी टीम के लिए साइन कर लिया था।
स्मिथ आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं। वो आखिरी बार 2021 में दिल्ली के लिए ही खेले थे।
स्मिथ ने अपने आईपीएल करियर में 103 मैच खेले है और 128.09 के स्ट्राइक रेट से 2485 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 11 अर्धशतक देखने को मिले है।
5. नाथन कूल्टर नाइल
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल आईपीएल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल हुए। बैंगलोर ने उन्हें 2019 के सीजन में भी उन्हें अपने साथ बरकरार रखा।
लेकिन ऑस्ट्रेलियाई स्टार चोट के कारण टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेल सका। कूल्टर नाइल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं। वो आखिरी के दो आईपीएल सीजन में मुंबई की टीम का हिस्सा थे।
उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 38 मैच खेले है और 7.52 के इकॉनमी रेट से 48 विकेट हासिल किये है। 2022 की मेगा नीलामी से पहले मुंबई ने उन्हें रिलीज कर दिया है।