पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने भारतीय टीम में वापसी करने को लेकर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का समर्थन किया है।
उन्होंने बताया कैसे हार्दिक पूरी तरह से फिटनेस हासिल कर रहे है। 2019 में अपनी पीठ की सर्जरी के बाद से हार्दिक बहुत ही कम गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए है।
साथ ही साथ उनकी उनकी बल्लेबाजी में भी काफी गिरावट आयी है। हार्दिक आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेलते हुए नजर आये थे, जहां वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। इसके बाद से ही वो टीम चल रहे है।
आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करके ही उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया है। जब 2022 की आईपीएल मेगा नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन नहीं किया था।
तो मुंबई द्वारा हार्दिक को रिटेन ना करने पर सभी को काफी हैरानी हुई थी। हो सकता है कि फरवरी में होने वाली नीलामी में टीम उन्हें दोबारा खरीद ले।
हार्दिक 2015 में मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हुए थे और 2021 तक इसी टीम से जुड़े रहे। इस दौरान उन्होंने 92 मैच खेले और 153.91 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 1476 रन अपने नाम किये।
इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए। वहीं तेज गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 9.06 की इकॉनमी से 42 विकेट अपने नाम किये है।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रिटेंशन को लेकर होने वाली कठिनाइयों के बारे में बात करते हुए जहीर ने कहा, “निश्चित तौर पर हार्दिक अपनी पूरी फिटनेस हासिल करने में कामयाब हो जाएंगे।
रिटने किए जाने से पहले एक फ्रेंचाइजी को बहुत सारे पहलुओं को भी देखना पड़ता है। इस मुद्दे को लेकर बातचीत आमतौर पर काफी लंबी चला करती है।
आप जिन क्रिकेटर्स के साथ टीम में इतना समय गुजार चुके हो उन्हें इस तरह से मेगा नीलामी से पहले रिलीज करना बहुत मुश्किल रहता है। हमें मेगा नीलामी के लिए खुद को तैयार करना पड़ेगा।”
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 से पहले अपने कप्तान रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़) और किरोन पोलार्ड (6 करोड़) को अपने साथ बरकरार रखा है।
आईपीएल में इस बार दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद भी शामिल हो चुकी हैं। अब यह यह देखना दिलचस्प रहेगा कि हार्दिक मेगा नीलामी पूल में शामिल होंगे या नीलामी से पहले इन दोनों फ्रेंचाइजी में से कोई एक उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में सफल हो जाएगा।
मेगा नीलामी से पहले लखनऊ और अहमदाबाद जो खिलाड़ी रिलीज कर दिए गए है उनमें से तीन-तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
इस बात में कोई शक नहीं है की हार्दिक आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में शुमार है।