भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे का इस बार शानदार तरीके से आगाज करते हुए सेंचुरियन के मैदान में खेले गए पहले टेस्ट मैच को 113 रनों से अपने नाम किया।
जिसके बाद अब सभी को उम्मीद है, कि भारतीय टीम इस दौरे पर अपने इस विजयी अभियान को आगे भी जारी रखने में कामयाब हो सकेगी।
पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम पूरी तरह से दोनों पारियों के दौरान बल्लेबाजी के समय दबाव में दिखाई दी थी। वहीं भारतीय टीम की तरफ से पहली पारी में जहां उप-कप्तान लोकेश राहुल के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली थी, तो वहीं दूसरी पारी में जरूर टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया था।
हालांकि दोनों ही पारियों में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने जरूर अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। जिसमें कगिसो रबाडा और मार्को जानसेन ने दूसरी पारी में तो वहीं लुंगी एनगिडी ने पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी की थी।
Head to Head: SA vs IND
दोनों टीमों के बीच अब तक 40 टेस्ट मैच खेले गए है जिसमें से 15 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते है और 15 ही मैच भारत ने अपने नाम किये है। वहीं 10 मैच ड्रा पर खत्म हुए है।
टीम न्यूज: SA vs IND
दक्षिण अफ्रीका (SA)
मेजबान टीम इस टेस्ट सीरीज में साफतौर पर पहले मैच में मिली हार के बाद साफतौर पर दबाव में देखी जा रही है। जिसमें अब अहम खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक के भी ना होने टीम की बल्लेबाजी पर इसका असर साफतौर पर देखने को मिलेगा।
पहले टेस्ट मैच के दौरान दोनों ही पारियों में साउथ अफ्रीकी टीम 200 के आंकड़े को भी पार नहीं कर सकी थी। वहीं बात की जाए दूसरे टेस्ट मैच को लेकर टीम में बदलाव की तो वहां पर विकेटकीपर के तौर पर रेयान रिकेल्टन और काइल वेरियानी में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
वहीं इसके अलावा टीम में वियान मुल्डर की जगह पर डुएन ओलिविर को शामिल किया जा सकता है, जिससे तेज गेंदबाजी में अलग मजबूती देखने को मिल सकती है।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रैसी वैनडर डुसैन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरियानी (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डुएन ओलिविर, केशव महाराज
भारत (IND)
भारतीय टीम की इस मैच को लेकर प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो वहां पर किसी तरह के बदलाव की उम्मीद काफी कम की दिखाई दे रही है।
पहले टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा के खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम इस मैच में भी उन्हें खिलाने का फैसला कर सकती है। वहीं हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर को अभी प्लेइंग इलेवन में खेलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
गेंदबाजों ने पहले टेस्ट मैच में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद कप्तान कोहली इसी क्रम के साथ खेलने का फैसला का कर सकते है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
SA vs IND मैच डिटेल्स
स्थान- वांडर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग
दिनांक और समय- 3 जनवरी दोपहर 1:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी + हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: SA vs IND
वांडरर्स की पिच से गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिलेगा और तेज गेंदबाज प्रमुख भूमिका निभाएंगे। बल्लेबाजों को संभलकर बल्लेबाजी करने की जरुरत है। जो टीम टॉस जीतेगी वो गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।