भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चार साल बाद वनडे टीम में वापसी की है। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
अश्विन ने इस साल टेस्ट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है और इसी प्रदर्शन के दम पर वह वनडे टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है।
हालांकि, पिछले कुछ सालों में जब वह फिटनेस और चोट की समस्या से जूझ रहे थे तो उनका इंटरनेशनल करियर डगमगाता हुआ दिखाई दे रहा था और लोग उन्हें काफी ताने मारते थे।
अब इसी चीज को लेकर उन्होंने कहा जब वह खराब दौर से गुजर रहे थे तब चेन्नई में क्लब मैच खेलते समय उन्होंने ऐसे बयान सुने कि यह आदमी खत्म हो चुका हैं।
Very rarely interviews stay with you. This @ashwinravi99 one will stay with me. We were able to go deep in this one. Hear this and decide. pic.twitter.com/SXenl4Kjot
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) December 31, 2021
अश्विन ने बैकस्टेज विथ बोरिया शो में बताया, ‘एक खिलाड़ी के रूप में आप आलोचनाओं से घिरे रहते हैं। आपको इससे निकलना होता है। कई लोगों ने मुझे कहा था कि ये खत्म हो गया है।
मैं चेन्नई में मैच खेलने जाता था तो मैं जोर से पैर रखा करता था। तब मैंने कई लोगों को बात करते हुए सुना, जिन्होंने कहा कि यह आदमी आ गया और इसलिए खेलता है क्योंकि इसका इंटरनेशनल करियर खत्म हो चुका हैं।
इसका करियर पूरी तरह से समाप्त हो चुका हैं। मैं इन चीजों को सुनने की आदत डाल ली थी। कभी तो इस पर मुझे हंसी आ जाती थी तो कभी दुख हुआ करता था।’
अश्विन ने कहा कि उन्होंने फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है और वापसी के लिए काफी मेहनत की है। उन्होंने कहा, ‘महामारी में रोजाना मैं उठकर खुद से कहा करता था- यह मायने नहीं रखता कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं।
मगर यह क्रिकेटर, इसमें अभी काफी कुछ बचा है। और इस तरह मैं हार नहीं मान सकता। यह मुश्किल मुकाबला था। मैंने दिन में दो बार ट्रेनिंग करना चालू कर दिया। मैंने निश्चित ही अच्छा खाना शुरू कर दिया, बेहतर ट्रेनिंग की और मेरे दिमाग में ज्यादा पाजिटिविटी आ गयी।’
35 साल के अश्विन ने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किये। उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में 16.64 की औसत से 54 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई दिखाई है और इसी वजह से उन्हें आईसीसी टेस्ट प्लेयर आफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया गया है।
वह इस साल टी20 विश्व कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे, जहां चार साल बाद उनकी सीमित ओवरों की टीम में वापसी हुई थी।
दक्षिण अफ्रीका वनडे के लिए भारतीय टीम:
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाई चहल, आर अश्विन, डब्ल्यू सुंदर, जे बुमराह (वीसी), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज