भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गिनती दुनिया के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में की जाती है। अश्विन के पास क्रिकेट का बहुत अनुभव है।
अभी हाल ही में हुई न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज में अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह (417 विकेट) को पछाड़ दिया है।
आईपीएल के पिछले 2 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आये अश्विन इससे पहले पंजाब किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल चुके हैं। पंजाब के लिए तो उन्होंने 2 सीजन में कप्तानी भी की है।
अश्विन फिलहाल शानदार फॉर्म में है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने लगभग 4 सालों के बाद सीमित ओवरों के क्रिकेट में वापसी की है। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है।
ऐसे में अब वो नीलामी में शामिल होंगे और ऐसे में कई टीमें इस ऑफ स्पिनर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए भारी भरकम राशि खर्च कर सकती है। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको 4 टीमों के बारे में बताने जा रहे है जो अश्विन को अपनी टीम में शामिल कर सकते है।
चेन्नई सुपर किंग्स
तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अश्विन 2008 से 2015 तक चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आये थे। इस दौरान अश्विन ने कई बार टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है।
वो चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के काफी करीबी है और ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें हर हालात में दोबारा अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी।
दायें हाथ के इस अनुभवी स्पिनर ने अपने आईपीएल करियर में 167 मैच खेले है और 145 विकेट अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 6.91 के इकॉनमी से रन खर्च किये है।
पंजाब किंग्स
राहुल के जाने के बाद टीम के पास कप्तान का कोई विकल्प मौजूद नहीं है। ऐसे में टीम अपने पूर्व कप्तान रविचंद्रन अश्विन को दोबारा अपने साथ जोड़ने के लिए मेगा नीलामी में उन पर बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी।
दो साल पहले तक अश्विन पंजाब की टीम का ही हिस्सा थे और इस दौरान इस दौरान उन्होंने टीम की कमान भी संभाली थी। कप्तान के तौर पर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने पंजाब की कप्तानी 28 मैच में की है।
इसमें से टीम को 12 में जीत और 16 में हार का सामना करना पड़ा है। वैसे अश्विन इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है तो पंजाब अगर दोबारा उन्हें टीम में शामिल करने में कामयाब हो जाती है तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।
लखनऊ /अहमदाबाद
आईपीएल के 15वें सीजन में 10 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। इसमें एक टीम लखनऊ की है और दूसरी टीम अहमदाबाद की है।
दोनों ही टीमें नीलामी में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने की पूरी कोशिश करेंगी। जिससे टीम का संतुलन बना रहे। ऐसे में दोनों ही टीमें रविचंद्रन अश्विन के अनुभव का फायदा जरूर उठाना चाहेंगी।
उनके आने से टीम को एक अनुभवी स्पिनर मिल जायेगा जो दबाव में भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। ऐसे में इन दोनों नई फ्रेंचाइजियों की कोशिश मेगा नीलामी में अश्विन को अपनी टीम में शामिल करने की रहेगी।
सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने बेहतरीन स्पिनर राशिद खान को रिलीज कर दिया है। कहा ये जा रहा है कि टीम ने उन्हें रोकने की काफी कोशिशें की लेकिन बात नहीं बन पायी।
हैदराबाद अब उनकी जगह एक अनुभवी स्पिनर को अपनी टीम में दोबारा शामिल करना चाहेगी। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन से बेहतर कोई दूसरा विकल्प नहीं हो सकता है।
अश्विन के हैदराबाद में शामिल होने से टीम को एक अच्छा अनुभवी खिलाड़ी मिल जाएगा, जो दबाव की स्थिति में भी अच्छी गेंदबाजी कर सकता है।