साल 2021 में लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के मुकाबले टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रोमांच देखने को मिला। जहां पर वर्ल्ड क्रिकेट की सभी मजबूत टीमों के बीच शानदार सीरीज भी देखने को मिली।
इनमें बल्ले और गेंद के बीच का संघर्ष अलग स्तर पर देखने को मिला। इस साल गेंदबाजों की बात की जाए तो वहां पर कई यादगार प्रदर्शन देखने को मिले। जिसमें न्यूजीलैंड टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने जहां एक पारी में अकेले 10 विकेट लेने का कारनामा किया।
वहीं अक्षर पटेल का इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इन सभी के अलावा मोहम्मद सिराज और ओली रॉबिंसन ने टेस्ट क्रिकेट में तेज गेंदबाजों के तौर पर सबसे ज्यादा सुर्खियां इस साल बटोरी हैं।
हम आपको ऐसे 5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने साल 2021 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल किए।
5- ओली रॉबिंसन
इस साल इंग्लैंड टेस्ट टीम से तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिला। जिसका लाभ उन्होंने पूरी तरह से उठाते हुए टीम में अपनी जगह को पक्का कर लिया।
ओली ने इस साल खेले 8 टेस्ट मैचों में 21.16 के औसत से 37 विकेट हासिल किए। जिसमें उन्होंने पारी में 2 बार 5 विकेट लेने का भी कारनामा किया। रॉबिंसन इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे तो वो बहुत जल्द इंग्लैंड के लिए कई रिकॉर्ड बनाते हुए नजर आएंगे।
4- जेम्स एंडरसन
टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार तेज गेंदबाजों में से एक इंग्लैंड टीम के जेम्स एंडरसन का इस साल भी गेंद से जलवा देखने को मिला। जिसमें एंडरसन ने 12 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 21.74 के औसत से कुल 39 विकेट हासिल किए।
वहीं पारी में उन्होंने 2 बार 5 विकेट भी हासिल किए। इस दिग्गज गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 168 टेस्ट मैच खेले है और 26.48 की औसत के साथ 639 विकेट अपने नाम किये है।
3- हसन अली
पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाजों का इस साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। जिसमें हसन अली ने 8 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 16.07 के औसत से 41 विकेट हासिल किए।
हसन ने इस दौरान पारी में 5 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 17 मैच खेले है और 21.59 की औसत के साथ 72 विकेट अपने नाम किये है।
2- शाहीन शाह अफरीदी
पाक टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की बात की जाए तो उनके लिए साल 2021 तीनों ही फॉर्मेट में काफी बेहतरीन बीता है।
अफरीदी ने टेस्ट फॉर्मेट में इस साल खेले 9 मैचों की 17 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 17.06 के औसत से कुल 47 विकेट हासिल किए।
इस दौरान अफरीदी ने 3 बार पारी में 5 विकेट लेने का भी कारनामा किया है। अफरीदी ने अभी तक पाकिस्तान को 21 मैच में रिप्रेजेंट किया है और 23.89 की औसत के साथ 86 विकेट अपने नाम किये है।
1- रविचंद्रन अश्विन
भारतीय टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के लिए एक और साल टेस्ट फॉर्मेट में काफी शानदार कहा जा सकता है।
इस साल अश्विन को 9 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला और उन्होंने 18 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 54 विकेट हासिल किए।
वहीं अश्विन ने इस दौरान 3 बार पारी में 5 विकेट लेने का भी कारनामा किया है। अश्विन के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 82 मैच में 24.14 के औसत के साथ 429 विकेट अपने नाम किये है।