2008 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगाज हुआ था और पहले सीजन के बाद से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट के14 सीजन खेले जा चुके हैं। 2022 में इस लीग का 15वां सीजन खेला जाएगा।
अभी भी आईपीएल में कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो पहले सीजन से खेलते हुए दिखाई दे रहे है और इसमें एक नाम भारत के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना का आता है। इस लीग में वो अपनी एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे है।
इस लीग में उन्होंने कई बार बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई है। सुरेश रैना 2008 से 2015 तक चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले। उसके बाद चेन्नई पर 2 साल का बैन लगने के बाद वो गुजरात लायंस की तरफ से खेलते हुए नजर आये।
इसके बाद उन्होंने 2018 में दोबारा चेन्नई की टीम में वापसी की और 2021 तक इसी टीम से खेलते रहे। सीएसके ने आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है। इसका मतलब रैना मेगा नीलामी में शामिल होंगे।
2020 में धोनी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रैना आईपीएल ज्यादा रन बनाने के मामलें में चौथे स्थान पर काबिज है। उन्होंने 205 मैच में 136.73 के स्ट्राइक रेट की मदद से 5528 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 39 अर्धशतक देखने को मिले है। वो 2020 का आईपीएल कोविड कोविड के कारण नहीं खेले थे। उन्होंने कई बार चेन्नई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
उनके आईपीएल के ढेर सारे अनुभव का फायदा उठाने के लिए कई फ्रेंचाइजी उन्हें नीलामी में अपनी टीम में शामिल करने की भरपूर कोशिश करते हुए दिखाई दे सकती है।
तो आज हम आपको ऐसी ही 4 टीमों के बारे में बताने जा रहे है जो मेगा नीलामी में सुरेश रैना जैसे अनुभवी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए टारगेट कर सकती है।
1. लखनऊ /अहमदाबाद
आईपीएल के 15वें सीजन में 8 की जगह 10 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। इस सीजन में पुरानी 8 टीमों के अलावा 2 नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद का इजाफा हुआ है।
दोनों ही टीमें मेगा नीलामी में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना चाहती है। जिससे टीम का बेहतर संतुलन बनाया जा सके।
दोनों ही टीमें सुरेश रैना के अनुभव का फायदा उठाने के बारे में सोच रही होंगी। रैना मध्यक्रम बल्लेबाजी में टीम को मजबूती प्रदान करने की काबिलियत रखते है। ऐसे में इन दोनों नई फ्रेंचाइजियों की कोशिश मेगा नीलामी में रैना को अपनी टीम में शामिल करने की रहेगी।
2. सनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से कुछ शानदार खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दिए है। टीम के इस साल के प्रदर्शन को छोड़ दे तो बाकी सीजन में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है।
इस समय टीम में एक अच्छे और अनुभवी खिलाड़ी की कमी साफतौर पर दिखाई दे रही है। सुरेश रैना के टीम में आने से टीम को काफी मजबूती मिलेगी और कप्तान केन विलियमसन को भी इससे काफी फायदा होगा।
ऐसे में अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बाएं हाथ के बल्लेबाज पर दांव लगा सकती है। रैना के हैदराबाद में शामिल होने से टीम को एक अच्छा अनुभवी खिलाड़ी मिल जाएगा, जो मध्यक्रम में पारी को संभालने का काम करेगा और रैना जरूरत पड़ने पर तेजी से रन भी बनाने में माहिर है। ऐसा हमने उन्हें कई बार करते हुए देखा है।
3. राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम में भी शुरुआत से अच्छे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आये है। इस बार राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल, विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान संजू सैमसन के अलावा जोस बटलर को भी रिटेन किया है।
हालांकि आईपीएल 2021 के दौरान टीम में अनुभवी भारतीय खिलाड़ी की कमी साफतौर पर नजर आ रही थी। ऐसे में राजस्थान के लिए सुरेश रैना एक शानदार विकल्प हो सकते है, जो बल्लेबाजी करने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर कप्तान को अहम सलाह दे सकते है।
4. चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई की टीम सुरेश रैना को वापस अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी क्योंकि उन्होंने पिछले 10-12 सालों में सीएसके को नॉकआउट दौर में पहुंचाने में अहम रोल निभाया है।
वो टीम के खास प्लेयर है, इसलिए वो पहले शख्स होंगे जिन्हें सीएसके मेगा नीलामी में खरीदने के लिए टारगेट करेगी। इस साल रैना का प्रदर्शन काफी खराब रहा था।
उन्होंने इस साल 12 मैच में 125.00 के स्ट्राइक रेट की मदद से मात्र 160 रन बनाये। इसी कारण माही के खास खिलाड़ी होने के वाबजूद उन्हें रिलीज करना पड़ा था।