टी20 प्रारूप में शतक लगाना हमेशा से ही बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी बल्लेबाजों द्वारा हर साल शतक देखने को मिलते रहते है।लेकिन ऐसा बेहद कम देखने को मिल पाता है जब इंडियन कप्तान ने आईपीएल में शतक जड़ा हो।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको 5 ऐसे भारतीय कप्तानों के बारे में बताने जा रहे है जो आईपीएल में शतक लगाने का कारनामा करके दिखा चुके हैं।
1) सचिन तेंदुलकर- 100* रन बनाम कोच्चि टस्कर्स (2011)
सचिन तेंदुलकर आईपीएल में बतौर भारतीय कप्तान शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। सचिन ने आईपीएल 2011 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए कोच्चि टस्कर्स केरला के खिलाफ 66 गेंद पर नाबाद 100 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
अपनी इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए थे। सचिन तेंदुलकर करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 78 मैच खेले है और 119.82 के स्ट्राइक रेट के साथ 2334 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाए है।
2) वीरेंद्र सहवाग- 119 रन बनाम डेक्कन चार्जर्स (2011)
पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी आईपीएल में दो शतक लगा चुके हैं हालाँकि बतौर कप्तान उनके बल्ले से सिर्फ एक ही शतक निकला है।
वीरू ने आईपीएल 2011 में बतौर दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) कप्तान डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ सिर्फ 56 गेंदों पर 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से 119 रन की शतकीय पारी खेली थी।
सहवाग के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 104 मैच में 155.44 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 2728 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 16 अर्धशतक निकले है।
3) विराट कोहली- 5 शतक
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान आईपीएल में पांच शतक लगाने का कारनामा करके दिखाया है।
कोहली ने आईपीएल 2016 में आरसीबी टीम की कप्तानी करते हुए 4 शतक जड़े थे। जोकि एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी हैं, इसके आलावा 2019 सीजन में भी कोहली के बल्ले से एक शतक देखने को मिला था।
विराट ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 207 मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 129.94 के स्ट्राइक रेट की बदौलत 6283 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 42 अर्धशतक भी जड़े है।
4) केएल राहुल- 132* रन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2020)
केएल राहुल ने बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेली है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दुबई के मैदान पर सिर्फ 69 गेंदों पर 14 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 132 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
राहुल को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है। राहुल अपने आईपीएल करियर में अभी तक 94 मैच खेल चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने 136.38 के स्ट्राइक रेट के साथ 3273 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 27 अर्धशतक निकले है।
5) संजू सैमसन- 119 रन बनाम पंजाब किंग्स (2021)
संजू सैमसन बतौर कप्तान आईपीएल डेब्यू में शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन चुके हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल 2021 के तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ 63 गेंद पर 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 119 रन की शतकीय पारी खेली थी।
लेकिन इस मैच में उनकी टीम को हार का सामना करना पडा था। संजू ने अभी तक आईपीएल में 121 मैच खेले है और 134.21 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3068 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 15 अर्धशतक लगाए है।