• About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy
Friday, July 18, 2025
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result

अंडर-19 के वो 5 कप्तान जिन्होंने आगे चलकर सीनियर टीम की भी कप्तानी की

Nitesh Pratap by Nitesh Pratap
February 27, 2022
in Feature
0
अंडर-19 के वो 5 कप्तान जिन्होंने आगे चलकर सीनियर टीम की भी कप्तानी की

हाल ही में पिछले कुछ समय से भारतीय अंडर-19 टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और इसका श्रेय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और वर्तमान में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को जाता है। द्रविड़ युवा टैलेंट को निखारने के लिए मशहूर है। उनका कहना है कि युवा खिलाड़ियों को केवल अंडर-19 तक ही नहीं सीमित रहना चाहिए बल्कि सीनियर टीम में खेलने के लिए उनको लगातार कोशिशें करनी चाहिए। बहुत से खिलाड़ी ऐसे हुए हैं जिन्होंने ना केवल-19 क्रिकेट में बल्कि सीनियर टीम में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ खिलाड़ी देखने को मिले है जिन्होंने पहले अंडर-19 टीम की कप्तानी की फिर सीनियर टीम की भी कप्तानी काफी अच्छे तरीके से की। तो उसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अंडर-19 के साथ सीनियर टीम की भी कप्तानी कर चुके हैं।

5. सरफराज अहमद

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद 2006 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी कर चुके हैं और उन्होंने टीम को चैंपियन भी बनाया था।

इसके बाद सीनियर टीम की कप्तानी करते हुए उन्होंने अपनी टीम को 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जितवाया।

दिलचस्प बात ये रही कि इन दोनों फाइनल मैचों में सरफराज अहमद ने भारत को हार का स्वाद चखाते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी।

4. केन विलियमसन

न्यूजीलैंड टीम के वर्तमान कप्तान केन विलियमसन 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में कीवी टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।

हालांकि सेमीफाइनल में कीवी टीम को भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। इसके 2 साल बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू कर लिया और शुरुआत से ही दिखा दिया कि वो कितने प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।

नियमित कप्तान ब्रेंडन मैकलम की अनुपस्थिति में विलियमसन ने कीवी टीम की कमान काफी अच्छे से संभाली है। मैकलम ने जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था तब विलियमसन को टीम की कप्तानी सौंप दी गई थी।

विलियमसन की कप्तानी में टीम 2019 के वर्ल्ड कप और 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया और इसके अलावा उनकी कप्तानी में ही टीम ने 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

3. इयोन मोर्गन

इयोन मोर्गन उन चुनिंदा कप्तानों में शामिल रहे है जिन्होंने अंडर-19 लेवल और सीनियर लेवल पर 2 अलग-अलग टीमों की कप्तानी की है।

इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय जिस मुकाम पर खड़ी है उसका काफी कुछ श्रेय इयोन मोर्गन को भी जाता है। मोर्गन ने सीमित ओवरों में टीम की काया ही पलट कर रख दी।

मोर्गन ऑयरलैंड की तरफ से 2004 और 2006 का अंडर-19 वर्ल्ड कप खेले है। उन्होंने 2006 के वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी की थी।

उस वर्ल्ड कप में आयरलैंड की तरफ से वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। 2007 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली आयरलैंड की सीनियर टीम का मॉर्गन हिस्सा थे।

मॉर्गन की इच्छा थी कि वो इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले लेकिन वो इंग्लैंड के लिए नियमित रूप से टेस्ट टीम का हिस्सा कभी नहीं बने लेकिन अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।

एलिस्टेयर कुक की कप्तानी में इंग्लिश टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें साल 2014 में इंग्लैंड के सीमित ओवरों के क्रिकेट का कप्तान बना दिया गया।

हालांकि कप्तानी मिलने के कुछ ही दिनों बाद उन्हें तब करारा झटका लगा जब इंग्लैंड को 2015 के वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। लेकिन उसके बाद टीम ने जो वापसी करके दिखाई है वो काबिलेतारीफ है।

साल 2016 में भारत में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लिश टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था और 2019 में उन्होंने अपनी कप्तानी में पहली बार इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जितवाया।

2. ब्रायन चार्ल्स लारा

दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन चार्ल्स लारा ने 1988 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी की थी और अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था।

वहीं सीनियर टीम की तरफ से खेलते हुए लारा 1998 और 2003 के वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि 2005 में कुछ समय के लिए उनसे कप्तानी छीन ली गयी थी।

लेकिन 2006 में एक बार फिर से उन्हें टीम का कप्तान बना दिया गया। इसके बाद वो 2007 वर्ल्ड कप तक वो टीम की कप्तानी करते हुए नजर आये थे।

2007 के वर्ल्ड कप के बाद लारा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 2004 में उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। 25 साल बाद वेस्टइंडीज टीम ने ये पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती थी।

1. विराट कोहली

विराट कोहली की गिनती इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। वो काफी समय तक तीनों प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं।

इस दौरान टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। वर्तमान में वो टीम की कप्तानी नहीं कर रहे है। वहीं साल 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में वो भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी कर चुके हैं।

उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था लेकिन किसी ने उम्मीद नहीं कि होगी ये लड़का आने वाले समय में वर्ल्ड क्रिकेट का इतना बड़ा स्टार बनेगा।

Previous Post

अलग-अलग देशों के इन खिलाड़ियों ने पहनी है सचिन की तरह नंबर 10 की जर्सी

Next Post

सीरीज में बिना आउट हुए श्रेयस अय्यर ने लगाया लगातर तीसरा अर्धशतक, भारत ने किया श्रीलंका का सूपड़ा साफ

Nitesh Pratap

Nitesh Pratap

Next Post
सीरीज में बिना आउट हुए श्रेयस अय्यर ने लगाया लगातर तीसरा अर्धशतक, भारत ने किया श्रीलंका का सूपड़ा साफ

सीरीज में बिना आउट हुए श्रेयस अय्यर ने लगाया लगातर तीसरा अर्धशतक, भारत ने किया श्रीलंका का सूपड़ा साफ

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pages

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Categories

  • Home
  • News
  • Stats
  • Feature
  • Featured
  • Video
  • Trending

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV

No Result
View All Result
  • About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV