चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में सबसे कंसिस्टेंट प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक टीम है। उन्होंने 2010, 2011, 2018 और 2021 में चार बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया है।
सीएसके ने लगभग हर सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई है। आईपीएल 2020 एकलौता ऐसा सीजन रहा हैं जब टीम प्लेऑफ में ना पहुंच पायी हो।
चेन्नई सुपर किंग्स एक ऐसी टीम रही है जिन्होंने अपने खिलाड़ियों का हमेशा समर्थन किया है। सीएसके ने कुछ स्थानीय प्रतिभाओं का भी समर्थन किया है जो चेपक की स्थितियों को बेहतर तरीके से जानते है।
लोकल खिलाड़ी जैसे मुरली विजय, आर अश्विन और सुब्रमण्यम बद्रीनाथ सीएसके के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन तमिलनाडु के कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे है जो आज तक आईपीएल में सीएसके को रिप्रेजेंट नहीं कर पाए है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको तमिलनाडु के ऐसे 4 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल में चेन्नई के लिए कभी नहीं खेल पाए है।
4) मुरुगन अश्विन
मुरुगन अश्विन एक प्रतिभाशाली लेग स्पिनर है जो पिछले 5 सालों से आईपीएल में खेलते हुए आ रहे है। अश्विन 2016 में पहली बार एमएस धोनी की कप्तानी में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम की तरफ से खेले थे।
उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया लेकिन अपना स्थान टीम में पक्का नहीं कर सके। 2017 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे थे लेकिन वो एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। 2018 में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की और से खेले पर यहाँ पर भी उन्हें 2 मैच ही खेलने का मौका मिल पाया।
2019 से वो पंजाब किंग्स की और से खेलते हुए आ रहे थे। इन तीन सालों में उन्होंने 22 मैच खेले है और 16 विकेट हासिल किये है। पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है।
भले ही अश्विन तमिलनाडु के ऑफ स्पिनर है लेकिन वह चेन्नई सुपर किंग्स टीम का का कभी हिस्सा नहीं रहे है। दूसरी तरफ एमएस धोनी स्पिनरों को पसंद करते है और इसलिए कोई बड़ी बात नहीं होगी कि अगले साल मेगा नीलामी में चेन्नई उन्हें अपनी टीम में शामिल कर ले।
3) टी नटराजन
तमिलनाडु के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने घेरलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी वजह से 2017 में पंजाब किंग्स ने फिर 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल कर लिया।
हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल गया। वहां पर भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
चोट के चलते वो काफी समय से क्रिकेट से दूर है। इस साल हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया है। नटराजन तमिलनाडु प्रीमियर लीग के एक स्टार खिलाड़ी है।
चेन्नई जब 2022 के लिए टीम बनाएगी तो वो इस तेज गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करने के लिए जरूर टारगेट कर सकती है। अगर नटराजन चेन्नई टीम में शामिल हो जाते है अगर नटराजन चेन्नई टीम में शामिल हो जाते है तो ये टीम के लिए शानदार रहेगा
2) वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर जिन्हें भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए एक नेट गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया था। बाद में उन्हें वहां टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
सुंदर पहली बार तब सुर्खियों में आए जब उन्हें आईपीएल 2017 में आर अश्विन की जगह राइजिंग पुणे सुपरजायंट में शामिल किया गया। इसके बाद वो 2018 से 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे और इसी दौरान उन्हें भारत के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला।
यह आश्चर्य की बात है कि सुंदर अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से नहीं खेल पाए है और अगले साल मेगा नीलामी में इसकी उम्मीद ज्यादा है कि वह आईपीएल 2022 में चेन्नई के साथ खेलते हुए दिखाई दे।
1) दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने कुछ समय पहले कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल नीलामी में उनके ऊपर बोली लगाएगी।
कार्तिक पिछले 13 साल से आईपीएल खेलते हुए आ रहे है और उन्होंने कई आईपीएल टीमों को रिप्रेजेंट किया है लेकिन वो कभी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं खेले है।
कार्तिक पिछले 4 सीजन से केकेआर टीम का हिस्सा थे और इस दौरान उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है लेकिन कोलकाता ने 2022 की नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया है।
ऐसे में कार्तिक को सीएसके आईपीएल 2022 के लिए अपनी टीम में शामिल कर सकती है। कार्तिक के टीम में आने से उन्हें एक और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मिल जाएगा।