भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर दी है। अश्विन ने हाल ही में कुछ समय पहले कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 सीरीज के दौरान उनकी जगह कुलदीप यादव को ज्यादा मौके दिए गए थे।
तत्कालीन कोच शास्त्री ने कुलदीप को विदेशों में नंबर-1 गेंदबाज बता दिया था। शास्त्री के इस बयान के बाद वो पूरी तरह से टूट गए थे।
इस पर शास्त्री ने जवाब देते हुए कहा कि अगर अश्विन को तब बुरा लग गया था तो ये अच्छी बात है। मेरा काम हर किसी के टोस्ट पर मक्खन लगाना नहीं है।
कुलदीप यादव ने 2018-19 दौरे पर सिडनी टेस्ट में पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। इस पर अश्विन का कहना था कि वह कुलदीप के लिए वास्तव में खुश थे।
क्योंकि वो जानते थे कि ऑस्ट्रेलिया में एक स्पिनर के रूप में पांच विकेट लेना कितना मुश्किल रहता है, मुझे पता है कि यह कितनी बड़ी बात है
। जब मैंने अच्छी गेंदबाजी की तो मैं भी 5 विकेट लेने में सफल नहीं हो पाया तो मैं उसके लिए सच में खुश हूं, और ऑस्ट्रेलिया में जीतना यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात थी। लेकिन रवि भाई की टिप्पणी ने मुझे पूरी तरह से तोड़ दिया था।
शास्त्री ने अश्विन के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, “अश्विन सिडनी टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। कुलदीप यादव ने उस मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी।
इसलिए मेरे लिए यह करना सही था कि कुलदीप को आगे मौका दे। अगर मेरे बयान अश्विन को ठेस लगी है या बुरा लगा है तो मैं इसके लिए खुश हूं।
इससे उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना का प्रोत्साहन मिला। मेरा काम हर किसी के टोस्ट पर मक्खन लगाना नहीं होता है। मेरा काम बिना किसी एजेंडे को तथ्यों को रखना होता है।”
शास्त्री ने अपनी बात को पूरी करते हुए कहा, “जिस तरह कुलदीप ने गेंदबाजी करके दिखाई थी उसे देखकर मैंने कहा था कि वह विदेशों में भारत के नंबर-1 गेंदबाज बन सकते है।
अगर इससे किसी खिलाड़ी को ठेस पहुंच जाती है तो मैं कहना चाहूंगा कि ये अच्छी बात है। मुझे गर्व है कि मैंने ऐसा कोई बयान दिया था।
अब अश्विन ने उस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। इससे उन्हें दुख पहुंचा है और वे हताश थे। अब उन्होंने अच्छा काम करके दिखाया है। मेरे बयान के बाद उन्होंने कुछ अलग करा है।”