दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच में खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने का इंतजार क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं।
ओमिक्रॉन के खतरे के चलते भारतीय टीम के इस दौरे के शेड्यूल को फिर से जारी किया गया। जिसके बाद अब बॉक्सिंग डे के दिन इस टेस्ट सीरीज का आगाज देखने को मिलेगा।
जहां भारतीय टीम की नजर अफ्रीका में अपनी पहले टेस्ट सीरीज जीत पर होगी। दरअसल पिछले 1 से 2 सालों में दक्षिण अफ्रीकी टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
जिसका टीम के संतुलन पर असर देखने को मिला और इसके चलते तीनों ही फॉर्मेट में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है।
हालांकि इन सबके बावजूद अपने घर पर अफ्रीकी टीम अभी भी काफी मजबूत मानी जाती है क्योंकि उनके पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी पहले से मौजूद हैं वही मैच विनिंग प्रदर्शन करने में सक्षम भी हैं।
Head to Head: SA vs IND
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए टेस्ट मैचों को लेकर बात की जाए तो दोनों ही टीमों के बीच कुल 39 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 14 जबकि अफ्रीका ने 15 मैचों में जीत हासिल की वहीं 10 मैच ड्रा पर खत्म हुए।
जबकि अफ्रीका में दोनों ही टीमों के बीच अब तक 20 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, इसमें मेजबान टीम को 10 में वहीं भारत को सिर्फ 3 मैचों में जीत हासिल हो सकी है।
मैच जानकारी (SA vs IND)
स्थान- सुपरस्पोर्ट्स पार्क, सेंचुरियन
दिनांक और समय- 26 दिसंबर दोपहर 1:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज़नी + हॉटस्टार
दक्षिण अफ्रीका (SA)
पहले टेस्ट को लेकर दक्षिण अफ्रीकी टीम की बात की जाए तो कप्तान डीन एल्गर और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को काफी अहम जिम्मेदारी निभानी होगी।
वहीं एनरिक नॉर्खिया के इस पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद कगिसो रबाडा पर काफी दबाव रहने वाला है। क्योंकि भारतीय बल्लेबाजी को समेटने में उन्हें अहम भूमिका अब निभानी पड़ेगी।
हालांकि अफ्रीका के पास डुनेन ओलिवर और वियान मल्डर जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। जो गेंदबाजी में रबाडा के साथ देते हुए दिख सकते हैं।
पहले टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन:
डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा, रैसी वैन डेर डूसैं, कीगन पीटरसन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डरर/ मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डुएन ओलिविर, केशव महाराज।
टीम न्यूज SA vs IND
भारत (IND)
भारतीय टीम की पहले टेस्ट मैच को लेकर प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो ओपनिंग में मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल का खेलना तय माना जा रहा है।
वहीं नंबर-3 पर चेतेश्वर पुजारा खेलते हुए दिखेंगे। कप्तान विराट कोहली के लिए सबसे बड़ी दुविधा की बात रहाणे और अय्यर और हनुमा विहारी में से किसी एक खिलाड़ी चयन करना है।
गेंदबाजी में अश्विन एकमात्र स्पिन गेंदबाज की जिम्मेदारी निभायेंगे। जबकि शार्दुल ठाकुर जहां तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की भूमिका में दिख सकते हैं, तो वहीं बुमराह, शमी और सिराज के कंधों पर गेंदबाजी आक्रमण की पूरी जिम्मेदारी रहने वाली है।
पहले टेस्ट मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन:
मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
पिच रिपोर्ट: SA vs IND
टेस्ट के पहले दिन सेंचुरियन में तापमान 16 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। अगले पांच दिनों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है
मैच के दौरान बारिश की रुकावट देखी जा सकती है। ऐसे में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल सकता है।