दुबई में खेले जा रहे आईपीएल के दूसरे भाग के पहले मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए चेन्नई की शुरुआत काफी खराब रही। रोहित शर्मा टीम में नही हैं और कीरोन पोलार्ड कप्तानी कर रहे हैं।
टीम ने पहले ही ओवर में फाफ डु प्लेसिस का विकेट गवां दिया। डु प्लेसिस 3 गेंदो में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। मुंबई की तरफ से बोल्ट ने पहला ओवर फेंकते हुए उनका विकेट लिया।
दूसरा ओवर फेकने आये एडम मिल्न ने 2 रनों के स्कोर पर चेन्नई को दूसरा झटका देते हुए मोइन अली को आउट किया। मोइन अली भी डु प्लेसिस की तरह ही तीन गेंदो में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे।
इसी ओवर में एक शार्ट पिच गेंद रायुडू के कोहनी के पास लगी और कुछ देर के उपचार के बाद भी वह पारी को जारी नही रख पाए। रायडू ने 3 गेंदो का सामना किया था और वह खाता नहीं खोल सके थे।
रायडू के चोटिल होने के बाद बैटिंग करने आये सुरेश रैना ने आक्रमण करने की कोशिश की लेकिन उनको शार्ट पिच गेंदबाजी से काफी दिक्कत हो रही थी।
बोल्ट की एक गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर चौके के लिए निकली पर इसी ओवर में एक और खराब शॉट खेलकर वह पॉइंट पर आसान कैच दे बैठे। ऋतुराज गायकवाड़ शुरू से अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे।
6वें ओवर में कप्तान धोनी भी पुल शॉट खेलने के चक्कर में डीप में कैच थमा बैठे। उन्होंने 3 रन बनाए। उन्हें एडम मिल्न ने आउट किया। फिलहाल ऋतुराज गायकवाड़ 16 और रविंद्र जडेजा 2 रन बनाकर क्रीज पर थे।
खबर लिखे जाने तक चेन्नई ने 7 ओवरों में 4 विकेट पर 27 रन बनाए थे। चेन्नई की तरफ से ड्वेन ब्रावो, मोइन अली, फाफ डु प्लेसिस और जोश हेजलवुड को मौका मिला है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की जगह सौरभ तिवारी खेल रहे हैं।