• About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy
Wednesday, July 2, 2025
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result

साल 2021 के 5 सबसे ज्यादा रोमांचक टी20 मैचों पर एक नजर, दर्शकों को कर दिया मंत्रमुग्ध

Nitesh Pratap by Nitesh Pratap
December 31, 2021
in Feature
0
साल 2021 के 5 सबसे ज्यादा रोमांचक टी20 मैचों पर एक नजर, दर्शकों को कर दिया मंत्रमुग्ध

साल 2021 में यदि क्रिकेट मैदान पर हुए मुकाबलों को लेकर बात की जाए तो लिमिटेड ओवर्स में टीमें अधिकतर टी-20 सीरीज ही खेलते हुए दिखाई दी। जिसकी सबसे बड़ी वजह यूएई और ओमान में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप था।

हालांकि इसके अलावा पूरे वर्ल्ड में टी-20 लीग के भी आयोजन लगातार देखने को मिले। इन सभी में एक से एक शानदार मैच भी देखने को मिले जिन्होंने फैंस को उनकी जगह से उठने का मौका भी नहीं दिया।

हालांकि वहीं कुछ मैच ऐसे भी देखने को मिले जो एकतरफा रहे, लेकिन इन सबके बावजूद साल 2021 में टी-20 फॉर्मेट में कई शानदार प्रदर्शन गेंद और बल्ले दोनों से देखने को मिले। जिसमें पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया।

हम आपको इस साल के ऐसे 5 टी-20 मुकाबलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका रोमांच बिल्कुल ही एक अलग स्तर पर देखने को मिला था।

5- पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (IPL 2021)

इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सीजन में इस मुकाबले ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी थी। जिसमें दुबई मैदान में खेले गए इस मुकाबले में वह सबकुछ देखने को मिली जिसकी कल्पना की जा सकती है।

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 185 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने 19वें ओवर तक 2 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए थे।

जिसके बाद सभी को उम्मीद थी कि आखिरी ओवर में पंजाब किंग्स मैच को आसानी से अपने नाम कर लेगी। लेकिन राजस्थान की तरफ से गेंदबाजी करने आए कार्तिक त्यागी ने पूरी तस्वीर को ही बदलकर रख दिया। जिसमें पंजाब किंग्स को इस मैच में 2 रनों से हार झेलनी पड़ी।

4- दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (IPL 2021)

IPL 2021 सीजन के पहले फेज के दौरान दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था।

इस मैच में बैंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना दिए। जिसमें एबी डी विलियर्स के शानदार 75 रनों की पारी भी शामिल थी।

दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 172 रनों के लक्ष्य का पीछा काफी शानदार तरीके से किया गया। जिसमें कप्तान रिषभ पंत और शिमरोन हेटमायर के बीच में मैच को बदलने वाली साझेदारी देखने को मिली।

19वें ओवर तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 158 रन बना लिए थे और उसे आखिरी ओवर में जीत हासिल करने के लिए 14 रनों की दरकार थी। टी-20 क्रिकेट के नजरिए से यह लक्ष्य टीमें काफी आसानी से हासिल करते हुए दिखती हैं।

लेकिन बैंगलोर की तरफ से मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी में सिर्फ 12 रन देते हुए अपनी टीम को 1 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

3- वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टी-20 मैच (द्विपक्षीय सीरीज)

ऑस्ट्रेलिया की टीम लंबे समय के बाद वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी। जहां पर उसने लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट की सीरीज खेली गई थी। दोनों ही टीमों के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मैच काफी रोमांचक और उतार-चढ़ाव भरा देखने को मिला।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 18 ओवर में 154 रन बना लिए थे। जिसके बाद उसे आखिरी की 12 गेंदों में जीत के लिए 36 रन बनाने थे।

19वें ओवर में विंडीज टीम ने 25 रन बनाते हुए स्कोर को अचानक 179 रन पर पहुंचा दिया। अब टीम को आखिरी 6 गेंदों पर सिर्फ 11 रनों की दरकार थी।

लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क ने सिर्फ 6 रन देते हुए अपनी टीम को मैच में 4 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

2- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (टी-20 वर्ल्ड कप 2021, पहला सेमीफाइनल)

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में एक से एक शानदार मुकाबले देखने को मिले। जिसमें से एक इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में खेला गया मेगा इवेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भी शामिल है।

इस अहम मैच में इंग्लैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना दिए। सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में ऐसे लक्ष्य का पीछा करना कीवी टीम के लिए आसान काम नहीं था। जिसमें उन्होंने 13 के स्कोर तक अपने 2 अहम विकेट गंवा दिए थे।

लेकिन इसके बाद डेरिल मिचल और डीवोन कॉन्वे के बीच में मैच को पलटने वाली साझेदारी देखने को मिली। जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच को 19वें ओवर में खत्म करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की।

वहीं कीवी ऑलराउंडर जिम्मी नीशम की 11 गेंदों में खेली गई 27 रनों की पारी ने इंग्लैंड की टीम को इस मैच में अहम मौके पर वापसी करने की कोशिशों पर पूरी तरह से पानी फेरने का भी काम किया था।

1- पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (टी-20 वर्ल्ड कप 2021, दूसरा सेमीफाइनल)

पाकिस्तानी टीम का टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में सेमीफाइनल मुकाबले से पहले तक काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। जिसमें टीम ने सुपर-12 के अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की थी।

जिसके बाद सेमी-फाइनल में भी उसका पलड़ा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारी बताया जा रहा था। जिसमें पाक टीम ने इस अहम मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना दिए। ऑस्ट्रेलियाई टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो दबाव साफतौर पर उनके बल्लेबाजों पर देखने को मिला।

जिसमें 96 के स्कोर तक आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम पवेलियन लौट चुकी थी, वहीं इसके बाद सभी को उम्मीद थी कि पाकिस्तान टीम आसानी से मैच को अपने नाम करेगी।

लेकिन यहां से मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड ने जिस तरह से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। उससे पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए भी मैच में वापसी करना कठिन काम दिखाई दिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19वें ओवर में मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया।

Previous Post

5 क्रिकेटर जिनको दुनिया भर में कोई भी नापसंद नहीं करता

Next Post

5 दिग्गज क्रिकेटर जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला

Nitesh Pratap

Nitesh Pratap

Next Post
5 दिग्गज क्रिकेटर जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला

5 दिग्गज क्रिकेटर जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pages

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Categories

  • Home
  • News
  • Stats
  • Feature
  • Featured
  • Video
  • Trending

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV

No Result
View All Result
  • About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV